Skip to main content

जानिए कब-कब पकड़े गए घुसपैठिए

आरएनई,नेटवर्क।

बॉर्डर एरिया में आए दिन पाकिस्तानी घुसपैठिए पकड़े जा रहे है। बॉर्डरों पर नशे और हथियारों की खेप को भी पुलिस और बीएसएफ बरामद कर रही है, लेकिन चिंता का विषय यह है कि पाकिस्तानी तस्कर बेखौफ होकर अपनी चालों में कामयाब हो रहे हैं।
पिछले 11 माह में बीएसएफ और पुलिस 11 घुसपैठियों को पकड़ चुकी है जिनमें 2 घुसपैठियों को सीमा पार करते बीएसएफ की तरफ से मारा जा चुका है। पुलिस और खुफिया एजेंसियां 11 माह में एक भी घुसपैठिए से पाकिस्तान की नापाक हरकतों संबंधी कोई ठोस जानकारी हासिल नहीं कर पाई हैं। अधिकारी कहते हैं कि जांच चल रही है।
पुलिस थाना दोरांगला के प्रभारी दविंदर कुमार ने बताया कि दीनानगर में भारत-पाकिस्तानी सीमा बीओपी ठाकुरपुरा के पास बीएसएफ जवानों ने शुक्रवार को पाकिस्तानी घुसपैठिया मुहम्मद अब्दुल्ला पुत्र मुहम्मद असलम निवासी डढ़वाल डाकघर, कोट नैना, शकंरगढ़ जिला नारोवाल पाकिस्तान को कुछ पाकिस्तानी करंसी और पहचान पत्र के साथ पकड़ा था। आरोपी मुहम्मद पर मुकदमा दर्ज करके कोर्ट में पेश कर तीन दिन का रिमांड हासिल किया ताकि इससे खुफिया जानकारी निकाली जा सके।

कब-कब पकड़े गए घुसपैठिए

  1. 9 मार्च 2023 बुधवार रात बीएसएफ जवानों ने गांव राजाताल में पाकिस्तान की तरफ से एक व्यक्ति भारतीय सीमा में घुसते देखा, जिसे बीएसएफ जवानों ने काबू कर लिया।
  2. 10 मार्च 2023 को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने रात पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान गुल रहमान पुत्र अहमर खान निवासी गांव मलंगकला पाकिस्तान के रूप हुई। वहीं, सीमा सुरक्षा बल की टीम गुरदासपुर सेक्टर स्थित बीओपी निक्का इलाके में गश्त करते समय एक घुसपैठिए पाकिस्तान के स्यालकोट निवासी अमीर रजा को दबोचा। इसके अलावा अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित बीओपी राजाताल के पास बीएसएफ जवानों ने घुसपैठिए बांग्लादेश के जिला छित्तागोग के गांव पूरबहा दुर्गापुर निवासी शमशुद्दीन पुत्र कबीर अहमद को गिरफ्तार किया है।
  3. 14 जुलाई 2023 को एनआरआई महिला सीमांत गांव बारेके रास्ते से भारत-पाक सीमा पार कर पाकिस्तान में घुसपैठ करने का प्रयास कर रही थी। पकड़े जाने पर उक्त महिला की भाषा बीएसएफ जवानों को समझ नहीं आई। बीएसएफ ने जांच के लिए महिला को पुलिस के हवाले कर दिया। महिला को अंग्रेजी और हिंदी नहीं आती है। वह महिला उज्बेकिस्तान की रहने वाली है।
  4. 24 नवंबर 2023 को पंजाब के फिरोजपुर जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शुक्रवार दोपहर हुसैनीवाला सीमा पर स्थित जेसीपी बैरिअर के पास से भारतीय सीमा में दाखिल होते पाकिस्तानी घुसपैठिये को पकड़ा है और इसके पास से कुछ दस्तावेज बरामद करने के बाद बीएसएफ और सुरक्षा एजेंसियां उससे गहन पूछताछ करने में जुट गई।
  5. 5 फरवरी को पठानकोट के बमियाल सेक्टर की सेकंड लाइन ऑफ डिफेंस में भारत-पाक सीमा पार कर आए पाकिस्तानी घुसपैठिये नजीब पुत्र फजलूद्दीन को बीएसएफ जवानों ने काबू कर लिया है। बीएसएफ ने 280 रुपये पाकिस्तानी करंसी, एक पाकिस्तानी मार्क सिगरेट का पैकेट, एक लाइटर और उर्दू में लिखी पर्ची बरामद की थी। उक्त घुसपैठिये को काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर पूछताछ के लिए भेज दिया।
  6. 6 फरवरी 2024 को तरनतारन में भारत-पाक सीमा के नजदीक बीओपी पालोपति से सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुए नाबालिग पाकिस्तानी लड़के अबू बकर (16) पुत्र एमडी फरीद निवासी गांव चेतनवाला जिला कसूर को पकड़ लिया। उससे 100 रुपये का एक पाकिस्तानी करेंसी नोट और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ।
  7. 16 फरवरी 2024 को दीनानगर इलाके में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास बीओपी ठाकुरपुर से पाकिस्तान की ओर से सीमा पार कर भारत में प्रवेश करते समय एक पाकिस्तानी घुसपैठिए मुहम्मद अब्दुल्ला पुत्र मुहम्मद असलम निवासी डढ़वाल डाकघर, कोट नैना, शकरगढ़, जिला नरोवाल, पाकिस्तान को गिरफ्तार किया है।
  8. यह घुसपैठिया मार गिराए
  9. 4 अगस्त 2023 को पंजाब के तरनतारन जिले के कस्बा खालडा के अंतर्गत बीएसएफ की 71 बटालियन के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा में पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया था। बताया जा रहा है कि आरोपी सीमा पर लगी बाड़ को पार करने की कोशिश कर रहा था।
  10. 12 अगस्त 2023 की रात 12 बजे बमियाल क्षेत्र के बार्डर एरिया में बीएसएफ जवानों ने फेंसिंग पार करते समय एक घुसपैठिए को ढेर कर दिया। मृतक से एक मोबाइल, सिमकार्ड, पावरबैंक, डेटा केबल और कागज का एक टुकड़ा मिला है, जिसे फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया।