अखिलेश ने नया दांव चलकर सबको चौंका दिया, ब्राह्मण नेता माता प्रसाद पांडे पर भरोसा जताया
RNE, National Bureau
उत्तर प्रदेश विधानसभा का अधिवेधन शुरू होने से पहले सपा प्रमुख ने कल नेता प्रतिपक्ष पद के लिए माता प्रसाद पांडे के नाम की घोषणा कर सबको चकित कर दिया। इस पद पर पहले खुद अखिलेश यादव थे मगर कन्नौज से सांसद बनने के बाद उन्होंने ये पद छोड़ दिया था।
अखिलेश ने लोकसभा चुनाव में पीडीए का नारा दिया और 37 सीटें जीती थी। इस कारण माना जा रहा था कि पिछड़े वर्ग के किसी नेता को वो ये जिम्मेदारी देंगे, मगर पांडे की घोषणा कर उन्होंने सबको चोंका दिया। इसे उनका बड़ा राजनीतिक दाव माना जा रहा है। पांडे ब्राह्मण वर्ग से है।
पांडे मुलायम सिंह यादव के करीबी थे और दो बार विधानसभा अध्यक्ष भी रह चुके हैं। अखिलेश की नजर यूपी की उन 10 विधानसभा सीटों पर है जहां आने वाले समय मे उप चुनाव होने हैं।