पौधे से पेड़ नहीं बनाया तो लगेगा पाप – शिक्षा मंत्री दिलावर
- शिक्षा मंत्री दिलावर की घोषणा, पंचायत समिति को भी फंड मिलेगा
RNE, STATE BUREAU.
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि जो शिक्षक पौधरोपण अभियान में टारगेट पूरा करेगा, उसे ट्रांसफर मेरिट में 5 मार्क मिलेंगे। पंचायत को भी टारगेट पूरा करने पर 10 लाख का अतिरिक्त फंड दिया जायेगा।
पेड़ नहीं बनाया तो पाप लगेगा
मदन दिलावर ने अपने अंदाज में सीकर में बोलते हुए कहा कि अगर आपने पौधे से पेड़ नहीं बनाया तो आपसे बड़ा पापी कोई नहीं होगा। हम भट्टी के मुहाने पर है, कभी भी भस्म हो सकते हैं। शिक्षा मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि 4 तारीख से सारी छुट्टियां कैंसिल है।
ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने हैं
शिक्षा मंत्री ने कहा कि 7 अगस्त को हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने है। ताकि दुनिया भी देखे कि भारत माता को प्यार करने वाले राजस्थान में कितने लोग हैं। रिकॉर्ड बनाने के लिए सबका सहयोग जरुरी है।
छात्रों को भी अंक मिलेंगे
दिलावर ने कहा कि यदि स्टूडेंट अपना टारगेट पूरा करता है तो पर्यावरण विषय मे 5 अंक ज्यादा देंगे।