Skip to main content

बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर के जाति वाले बयान पर कांग्रेस ने निशाना साधा

** अनुराग ठाकुर के बयान का जवाब
** कांग्रेस ने कहा माफी चाहिए ही नहीं

RNE, National Bureau

कल संसद में पूर्व मंत्री व भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर की राहुल गांधी की जाति को लेकर की गई टिप्पणी पर अब कांग्रेस आक्रामक हो गई है और अनुराग पर जमकर हमले कर रही है।

घटनाक्रम ये है

राहुल गांधी ने लोकसभा में बजट पर बोलते हुए कहा कि इसमें जातिगत जनगणना को लेकर कुछ भी नहीं कहा गया है, जबकि उसके बिना सबका विकास संभव ही नहीं। उस समय भाजपा सांसदों ने हो हल्ला किया तो राहुल ने कहा कि मैं दलित, ओबीसी, अल्पसंख्यक, गरीब स्वर्ण, आदिवासी की बात करूंगा तो मुझे गाली मिलेगी ही, वो खाने के लिए मैं तैयार हूं।

उसके बाद अनुराग ठाकुर जब बजट पर बोलने शुरू हुए तो राहुल ने शोरगुल के मध्य उनकी जाति पूछे जाने की बात पर एतराज किया और कहा कि ठाकुर ने मेरा अपमान किया है। शोरगुल के मध्य कांग्रेस सांसद माफी की मांग पर अड़ गये। तब राहुल ने कहा कि मुझे इनसे माफी भी नहीं चाहिए।

पवन खेड़ा का प्रहार

अनुराग ठाकुर के जाति पूछने पर पलटवार करते हुए आज एक बयान में कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि हम बताते हैं राहुल की जाति। उन्होंने कहा कि राहुल के पिता का नाम शहीद है और जाति शहादत है।