Skip to main content

अगस्त महीने में सरकारी कर्मचारियों की मौज,13 दिन मनाएंगे छुट्टियां, देखे लिस्ट

** छुट्टियों में बना सकते हैं घूमने का कार्यक्रम
** निजी कर्मचारियों को छुट्टी नहीं

RNE, Special

अगस्त महीने में सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों को छुट्टियों के कारण बड़ा आराम मिलेगा। वे इन अवकाश में घूमने का कार्यक्रम भी आसानी से बना सकते हैं। अधिकतर सरकारी दफ्तर भी इस महीनें बंद रहेंगे।

आमजन को जरूर इससे परेशानी का सामना करना पड़ेगा क्योंकि उनके काम नहीं हो सकेंगे। ठीक इसी तरह निजी कर्मचारियों को इसका लाभ नहीं मिल सकेगा। उनको तो काम पर जाना ही होगा।

गुरुवार से शुरुआत

छुट्टियों व त्योहारों की शुरुआत गुरुवार से हो जायेगी। अधिकारियों व कर्मचारियों ने ठंडी जगहों पर घूमने के शिड्यूल बना लिए है। होटल व यात्रा के टिकट की बुकिंग भी हो चुकी है। कम्पनियों ने इन छुट्टियों को देखते हुए ट्रेवल प्लान देने भी शुरू कर दिए हैं।

सरकारी अवकाश इस तरह

  • 3 अगस्त — शनिवार
  • 4 अगस्त — रविवार
  • 9 अगस्त — विश्व आदिवासी दिवस
  • 10 अगस्त — दूसरा शनिवार
  • 11 अगस्त — रविवार
  • 15 अगस्त — स्वतंत्रता दिवस
  • 17 अगस्त — शनिवार
  • 18 अगस्त — रविवार
  • 19 अगस्त — रक्षा बंधन
  • 24 अगस्त — चौथा शनिवार
  • 25 अगस्त — रविवार
  • 26 अगस्त — जन्माष्टमी
  • 31 अगस्त — शनिवार