Skip to main content

विद्यार्थी परिषद के चुने हुए सदस्यों को सैश और बैज पहनाकर सम्मानित किया

RNE, Bikaner.   

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक में बुधवार को विद्यार्थी परिषद अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप प्राचार्य श्रीमती कमला ने की। सीसीए प्रभारी वर्षा स्वामी ने बताया कि चारों सदनों से प्रतिनिधित्व करने हेतु विभिन्न पदों हेतु विद्यार्थी चुने गए । जिसमें स्कूल कप्तान के लिए दीपक रामावत और तृप्ति ओझा को चुना गया ।

स्कूल स्पोर्ट्स कैप्टन के तौर पर जोनिंदर नाथ और राग श्री चुने गए । स्कूल वाइस कैप्टन के तौर पर छवि हंसल और हिमांशु का चयन हुआ। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उपप्राचार्य श्रीमती कमला ने कहा कि अधिकार और कर्त्तव्य एक दूसरे के पूरक है। अपने कर्त्तव्य का निष्ठापूर्ण तरीके से पालन करते हुए अधिकारों की बात करना न्यायसंगत होगा।

सीसीए प्रभारी श्रीमती वर्षा स्वामी और सह प्रभारी जगदीश प्रसाद सोनी ने विद्यार्थियों को विभिन्न दायित्वों का बोध कराते हुए उनके निष्ठा के साथ पालन करने की अपील की। संचालन श्रीमती वर्षा स्वामी और जगदीश प्रसाद सोनी ने किया। इस अवसर उप प्राचार्या श्रीमती कमला, वरिष्ठ शिक्षक मुरलीमनोहर, प्रधानाध्यापक विजय सिंह ने सभी विद्यार्थी परिषद के चुने हुए सदस्यों को सैश और बैज पहनाकर सम्मानित किया ।

सीसीए विभाग की शिक्षिका पूनम यादव और सरोज बाला ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और कर्तव्य पद की शपथ दिलाई। प्राचार्य महिपाल सिंह ने भी विद्यार्थियों को अपनी ओर से शुभकामनाएं प्रेषित की है। शारीरिक शिक्षक राहुल कुमार मीणा ने नवचयनित पदाभिषेक विद्यार्थियों की मार्च पास्ट करवाया।