The Great Wall अंशुमान गायकवाड़ का कैंसर से निधन, पीएम मोदी सहित देशभर में शोक जताया
पूर्व क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड़ का निधन हुआ
RNE Network.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी अंशुमान गायकवाड़ का निधन हो गया है। वे कैंसर से पीड़ित थे और उनका विदेश में इलाज चल रहा था। गायकवाड़ ने भारतीय क्रिकेट टीम में ओपनर व ऑफ स्पिनर की भूमिका निभाई थी।
काफी समय से वे बीमार थे। पिछले दिनों भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव व अन्य खिलाड़ियों ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से उनकी आर्थिक मदद करने की भी अपील की थी। उनकी अपील पर बोर्ड ने गायकवाड़ के इलाज के लिए 1 करोड़ की आर्थिक सहायता भी दी थी। गायकवाड के लिए 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्यों ने भी मदद की थी। उन्होंने जून 2024 में लंदन के किंग्स कॉलेज अस्पताल में ब्लड कैंसर का इलाज भी कराया था। कैंसर से संघर्ष करते करते आखिर कल वे हार गये और उनका निधन हो गया।
PM मोदी बोले, वे गिफ्टेड प्लेयर थे :
गायकवाड़ के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। कहा- अंशुमान गायकवाड को क्रिकेट में उनके योगदान के लिए याद किया जाएगा। वे एक गिफ्टेड खिलाड़ी और एक बेहतरीन कोच थे। उनके निधन से बहुत दुख हुआ। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं हैं।
BCCI के सेक्रेटरी जय शाह ने शोक जताया :
BCCI के सेक्रेटरी जय शाह ने लिखा- अंशुमान गायकवाड के परिवार और मित्रों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। पूरे क्रिकेट जगत के लिए यह दुखद घटना है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।
गायकवाड़ ‘द ग्रेट वॉल’ :
अंशुमान गायकवाड डिफेंसिव तकनीक के बैटर थे। उन्हें ‘द ग्रेट वॉल’ भी कहा जाता था।
गायकवाड ने 1983-84 में जालंधर टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 201 रन बनाने के लिए 671 मिनट बल्लेबाजी की थी। यह उस वक्त का फर्स्ट क्लास क्रिकेट का सबसे धीमा दोहरा शतक था। अंशुमान गायकवाड सुनील गावस्कर के ओपनिंग पार्टनर थे। उन्हें गावस्कर का ‘राइट हैंड’ भी कहा जाता था।
इतनी लंबी पारी : 40 टेस्ट, 15 वनडे खेले
अंशुमान ने अपने करियर में टीम इंडिया के लिए कुल 40 टेस्ट मैच और 15 वनडे मैच खेले हैं। 27 दिसंबर 1974 को कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट से उन्होंने डेब्यू किया था। वहीं, 1984 में कोलकाता में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मेच खेला था।
गायकवाड़ ने अपने टेस्ट करियर में 30.07 की औसत से 1985 रन बनाए। इसमें 2 शतक और 10 अर्धशतक शामिल रहे हैं। उनका बेस्ट स्कोर 201 रन रहा, जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था। गायकवाड ने 15 वनडे मैचों में 20.69 की औसत से 269 रन बनाए। गायकवाड के क्रिकेट करियर में 22 साल के 205 प्रथम श्रेणी मैच शामिल हैं। गायकवाड 1997-99 भारतीय टीम के हेड कोच भी थे।