Skip to main content

Bikaner Weather : कल की बारिश से सुहानी सुबह, बादलों का डेरा

राजस्थान में आज से फिर तेज बारिश का दौर, चार जिलों में ऑरेंज अलर्ट

  • बीकानेर संभाग में मौसम
  • मानसून आज भी सक्रिय रहेगा
  • बीकानेर में बारिश के आसार

RNE Bikaner.  

कल हुई बारिश के बाद रात की तरह बीकानेर में गुरुवार की सुबह भी बहुत सुहावनी थी। कई दिनों बाद सुबह इतना सुंदर नजारा था। ठंडी हवा चल रही थी और आकाश में बादलों का डेरा था। घने बादल व भरे पानी से अहसास हो रहा था कि आज बीकानेर की बारिश की प्यास बुझ सकती है। अच्छे मौसम के कारण आज मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों की संख्या अधिक थी।

राज्य में तेज होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार आज से राज्य में बारिश की गतिविधियां तेज होने की संभावना है। विभाग ने आज अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कल भी राज्य के अनेक हिस्सों में बारिश ने लोगों को राहत दी।

बीकानेर में आज आसार

पूर्वी राजस्थान में 2 व पश्चिमी राजस्थान में 3 अगस्त को बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी की संभावना है। बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आज मेघगर्जन के साथ बारिश के आसार हैं। मानसून एक बार फिर से राज्य में सक्रिय हो गया है। बीकानेर में अगले चार दिन तेज बारिश का कोई अलर्ट नहीं है। इस अनुमान के मुताबिक बीकानेर शहर या आसपास भारी बारिश नहीं होगी। गुरुवार सुबह का तापमान भी 30.2° सेल्सियस रहा। यह जाहिर करता है कि आज भी शहरवासी गर्मी से जूझेंगे।

मेघगर्जन होने के आसार

मौसम विभाग के अनुसार आज बीकानेर में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। कल की बारिश से आज अधिक बारिश के आसार हैं। कल बीकानेर का अधिकतम तापमान थोड़ा गिरकर 39.2 डिग्री पर आ गया। न्यूनतम तापमान भी कल 31 डिग्री रहा।