भ्र्ष्टाचार के खिलाफ भाजपा की पदयात्रा से जेडीएस ने बनाई दूरी, न समर्थन देंगे न शामिल होंगे
** भ्रष्टाचार के खिलाफ है पदयात्रा
** जेडीएस न शामिल होगी, न समर्थन
RNE, Network
कर्नाटक में भाजपा को एक बार फिर से झटका लगा है। एनडीए की फूट खुलकर सामने आ गई है और कांग्रेस को बैठे बिठाये एक मुद्दा मिल गया है।
भाजपा ने कर्नाटक सरकार पर भ्र्ष्टाचार का आरोप लगाते हुए 3 अगस्त से पदयात्रा निकालने की घोषणा की है।
भाजपा सरकारी परियोजनाओं में भ्रष्टाचार के साथ सिद्धारमैया की पत्नी पर भी इसमें शामिल होने के आरोप लगा रही है। इस मुद्दे पर भाजपा 3 अगस्त से 10 अगस्त तक पदयात्रा निकालेगी। वहीं केंद्र सरकार में शामिल व एनडीए का हिस्सा जेडीएस ने अपने को इस पदयात्रा से अलग कर लिया है।
केंद्रीय इस्पात मंत्री व जेडीएस नेता एच डी कुमारस्वामी ने कहा है कि हम न तो इस पदयात्रा में शामिल होंगे और न ही इसको हमारा समर्थन है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने इस पदयात्रा के लिए पार्टी से कोई बात नहीं की।
ये पदयात्रा का उचित समय भी नहीं है क्योंकि लोग अतिवृष्टि से प्रभावित है। कुमार स्वामी ने ये भी आरोप लगाया कि यात्रा की अगुवाई करने वाले भाजपा नेता ने एच डी देवेगौड़ा व मुझे हराने की सुपारी ली हुई है। जेडीएस ने अपने को इस पदयात्रा से पूरी तरह अलग कर लिया है।