Skip to main content

Shridungargarh : कच्चे घर गिरे, गलियों में भरा पानी, मदद की गुहार

RNE Shridungargarh.

श्रीडूंगरगढ़ में मूसलाधार बारिश के बाद कई गांवों के निचले इलाकों में हर ओर पानी नजर आ रहा है। कई बस्तियां जलमग्न हैं वहीं कच्चे मकान गिर गए है। गलियों में पानी भरा है। है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरजनसर सहित लाखनसर, धीरदेसर पुरोहितान की निचली बस्तियों में पानी भर गया है। रास्ते बंद हो गए। स्कूल की छुट्टी करनी पड़ी। सरपंच ओमप्रकाश शर्मा ने प्रशासन से पानी निकासी के लिए मदद की गुहार लगाई है।

सरपंच शर्मा ने बताया कि गांव में कहीं दीवार गिर गई तो कहीं मकान गिर गया। कई मकानों की छते टपकने लगी है। कई परिवारों ने रिशतेदारों के यहां शरण ली है। ग्रामीणों को दर सता रहा है कि रात को या सुबह तक फिर बारिश आई तो तालाब की कच्ची पाल टूट सकती है।

गांव उदासर चारणान में जहां ब्लॉक रोड बह गई वहीं मिंगसरिया में मुख्य गुवाड़ में पानी भरने से ग्राम पंचायत व आस पास के घरों में पानी घुस गया।

श्रीडूंगरगढ़ से कातर की ओर जाने वाले मार्ग पर भी जलभराव है। गांव की दिखनादी रोही के खेतों में जाने का रास्ता भी पानी ने रोक दिया है। यहां ग्रामीण पंचायत प्रशासन से जल निकासी की मांग कर है।