Skip to main content

खुला आकाश, मंद हवा, दो दिन बाद सूरज भी निकला, बादल रहेंगे

RNE, Bikaner

शनिवार सुबह आखिरकार दो दिन बाद सूरज भी निकला। सुबह का मौसम आज काफी दिनों बाद बदला हुआ था। आकाश साफ था और मंद हवा चल रही थी जिसके कारण उमस थी ही नहीं। कल हुई तेज बारिश के कारण गर्मी का बिल्कुल भी अहसास नहीं हो रहा था। लोग आज बड़ी संख्या में मॉर्निंग वॉक के लिए निकले।

दो दिन बारिश की आशंका

बीकानेर में दो दिन बारिश की आशंका मौसम विभाग ने जताई है जिसके कारण जिला प्रशासन ने स्कूलों में भी आज अवकाश की घोषणा कल ही कर दी थी।

ग्रामीण क्षेत्र में जमकर हुई बरसात

कल तो शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्र में भी भारी बारिश हुई। परसों श्रीडूंगरगढ़ में तो कल कोलायत में जमकर बादल बरसे। किसान इस बारिश से बहुत खुश हैं।

बीकानेर में भी बादल रहेंगे

मौसम विभाग के अनुसार आज बीकानेर में धूप तो निकलेगी मगर बादल रहेंगे। बारिश की भी पूरी संभावना है। कल बीकानेर का अधिकतम तापमान गिरकर 30 1 डिग्री पर तो न्यूनतम तापमान भी 26. 3 डिग्री पर आ गया।