ECB : कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर वित्त नियंत्रक का किया घेराव
RNE, Bikaner.
राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय के कर्मचारियों को तय वेतन बढ़ोतरी का लाभ न मिलने और छंटनी की आशंका के चलते महाविद्यालय के कार्य का बहिष्कार करने के साथ ही वित्त नियंत्रक का घेराव कर नाराजगी प्रकट की।
यह है मामला :
महाविद्यालय में कार्यरत अशैक्षणिक कर्मचारियों की वेतन में प्रतिवर्ष 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी का प्रावधान है लेकिन इस साल कर्मचारियों की यह बढ़ोतरी नहीं की गई है। महाविद्यालय के कर्मचारी नेता संतोष पुरोहित ने बताया कि लगातार आश्वासन मिलने के बाद भी वेतन में बढ़ोतरी नहीं की गई।
नवीन निविदा से छंटनी की आशंका :
महाविद्यालय के कर्मचारी संघ के सदस्य मदनमोहन हर्ष और नरेंद्र आचार्य ने बताया कि पहले वेतन में बढ़ोतरी न करके कर्मचारियों के हितों से कुठाराघात किया गया उसी के साथ ही नवीन निविदा निकालकर स्वीकृत पदों के अनुसार कर्मचारियों की छंटनी का आदेश भी जारी कर दिया गया। इस घटना से कर्मचारियों ने नाराजगी जताते हुए संघ अध्यक्ष संतोष पुरोहित की अगुआई में वित्त नियंत्रक का घेराव के साथ कार्य बहिष्कार भी किया गया।
कुलपति के हस्तक्षेप के बाद पुन: कार्य प्रारम्भ :
कर्मचारियों में अत्यधिक रोष को देखते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति ने कार्मिकों को आश्वासन दिया कि नई निविदा को तुरंत प्रभाव से निरस्त करने के साथ ही वेतन में तय बढ़ोतरी भी की जाएगी। कुलपति से आश्वासन मिलने के बाद कार्मिकों ने पुनः कार्य प्रारंभ किया।
कार्य बहिष्कार और घेराव में महाविद्यालय के कार्मिक दिनेश पारीक, जयकिशन पुरोहित, रामकिशन गोदारा, नरेंद्र व्यास , रविशंकर जोशी, सुरेंद्र जाखड़, अमित सिंह सहित महाविद्यालय के कर्मचारी शामिल थे।