Skip to main content

Agra : महिला इंस्पेक्टर के साथ धरा गया थानेदार, परिजनों ने पीटा, वीडियो वायरल

  • परिवारवालों ने महिला के घर जाकर थानेदार को संदिग्ध हालात में पकड़ा
  • महिला इंस्पेक्टर सस्पेंड, थानेदार पर कार्रवाई बाकी

RNE Network.

आमतौर पर खबर आती है कि किसी जगह रंगरेलियां मनाते हुए लोगों पर पुलिस ने दबिश दी और उन्हें पकड़ लिया, इससे इतर इस बार खबर यह आई है कि रंगरेलियां मनाती पुलिस पकड़ी गई और लोगों ने दोनों की जमकर धुनाई की। इतना ही नहीं इसका वीडियो भी बनाया और वायरल कर दिया। इस मामले में महिला पुलिस इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है, पुरुष थानाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई अभी बाकी है।

मामला यह है :

घटना उत्तर प्रदेश के आगरा से सामने आई है। यहां शनिवार को सरकारी आवास में थाना प्रभारी के साथ एक महिला इंस्पेक्टर कमरे में पकड़ी गई। थाना प्रभारी के परिजनों ने दोनों की पिटाई कर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस कमिश्नर जे रवींद्र गौड़ ने महिला इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया। दूसरे जिले में तैनात थाना प्रभारी पर भी जल्द कार्रवाई होने का अनुमान है।

घरवालों ने मीलों तक थानेदार का पीछा किया :

दूसरे जिले में तैनात थाना प्रभारी परिजनों से प्रयागराज जाने की बात कहकर घर से निकला। इसके बाद वह आगरा सिटी जोन में तैनात महिला इंस्पेक्टर के सरकारी आवास पर पहुंच गया। दूसरे जिले से आए इंस्पेक्टर के पीछे-पीछे उसके परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने महिला इंस्पेक्टर के कमरे पर दोनों को आपत्तिजनक हाल में पकड़ लिया। इसके बाद थाना प्रभारी के परिजनों ने महिला इंस्पेक्टर समेत दोनों की जमकर पिटाई कर दी।

वीडियो वायरल, महिला इंस्पेक्टर सस्पेंड :

थानाधिकारी और महिला इंस्पेक्टर की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हु‌आ तो आगरा पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन फानन मौके पर डीसीपी, एसीपी समेत आला अधिकारी पहुंच गए। अधिकारियों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत किया। इसके साथ ही इसकी रिपोर्ट कमिश्नर जे रवींद्र गौड़ को दी गई। कमिश्नर ने मामले में तुरंत एक्‍शन लेते हुए महिला इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया।