Skip to main content

Ajmer : अफ्रीका में मौत, अजमेर पहुंचा शव, कलेक्टर निवास के सामने रखा

  • आरोप : दो करोड़ रुपए नहीं देने पर छठी मंजिल से फेंककर हत्या

RNE Network.

राजस्थान के एक युवक को अफ्रीका में बंधक बनाकर दो करोड़ रुपए मांगे गए। पैसे नहीं दिये तो छठी मंजिल से नीचे फेंक दिया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। शनिवार रात शव पहुँचते ही परिजन और शहरवासी आक्रोशित हो गए और कलेक्टर निवास पर रख दिया। लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया है।

मामला यह है : 

अजमेर के एक युवक नरेश फतलानी की अफ्रीका में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह एक बिल्डिंग की छठवीं मंजिल से नीचे गिर गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या की गई है। युवक तीन महीने से भारत लौटने की कोशिश कर रहा था। परिजनों ने पुलिस से पोस्टमार्टम की मांग की है। मामला विदेश से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने पहले तो पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया, लेकिन बाद में कलेक्टर और एसपी ने पोस्टमार्टम कराने की अनुमति दे दी।

भाई का आरोप- टॉर्चर कर रहे थे : 

मृतक नरेश के भाई हर्ष फतलानी के मुताबिक भाई नरेश अफ्रीका के कैमरून में हरिओम ट्रेवल्स फर्म में जॉब के लिए गया था। नरेश ने लगभग महीनेभर पहले बताया कि फर्म के मैनेजर अजय रोहरा और संचालक उसे टॉर्चर कर रहे हैं। पासपोर्ट भी छीन लिया है और बंधक बनाकर रखा हुआ है। कारण पूछने पर उसने बताया था कि उस पर दबाव डाला जा रहा है कि मार्केट में फर्म की बकाया राशि वसूल कर लाओ, अन्यथा आप भुगतान करो। झूठे आरोप में फंसाकर उसे जेल भिजवाने तक की धमकी दी गई। नरेश ने बताया कि उससे मारपीट की जा रही है। धमकी दी कि 2 करोड़ रुपए का भुगतान करो, अन्यथा हाथ-पैर तोड़कर बिल्डिंग से फिकवा दूंगा। शव का पता भी नहीं चलेगा।

एसपी ने दिया शव का पोस्टमार्टम कराने का आदेश

नरेश की मौत की खबर मिलने पर परिजन पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई के घर पहुंचे और पोस्टमार्टम की मांग की। एसपी ने विदेशी मामला होने के कारण क़ानूनी राय लेने की बात कही। इसके बाद परिजन कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित के घर पहुँचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर और एसपी ने शव को मोर्चरी में रखवाकर रविवार को पोस्टमार्टम कराने का आदेश दिया।