सेकड़ो मरीज निः शुल्क जाँच शिविर से हुए लाभांवित
RNE, BIKANER.
रोटरी क्लब बीकानेर सिटी, अपैक्स हॉस्पिटल बीकानेर,और रोट्रैक्ट क्लब मरुधरा के सयुक्त तत्त्वधान मे निः शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामजी व्यास बेसिक कॉलेज, रोटरी अंतर्राष्ट्रीय के पूर्व सहायक प्रांतपाल रोटे गुलाब सोनी, सिटी के अध्यक्ष सीए अजय पुरोहित ,रोट्रैक्ट क्लब मरुधरा के अध्यक्ष रामा शंकर कल्ला एवं और रोटे. श्याम सुंदर व्यास के द्वारा बेसिक पी. जी कॉलेज परिसर में किया गया ।
रोटरी क्लब सिटी और रोट्रैक्ट क्लब मरुधरा के सदस्यो द्वारा आये हुए डॉक्टर का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया । रोटरी क्लब बीकानेर सिटी के प्रवक्ता रोटे नितिन चूरा ने बताया की शिविर मे डॉक्टर अनिल, डॉ. दीपक, डॉ. अमित, डॉ. हरीश, डॉ जितेंद्र ने अपनी निः शुल्क सेवाएँ दी। पूर्व क्लब अध्यक्ष रोटे सुरेंद्र जी चूरा ने बताया की शिविर मे सेकड़ो मरीज इस जाँच शिविर से लाभांवित हुए।
आयोजन के पश्चात् सभी डॉक्टर को उपर्णा ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । प्रोजेक्ट समन्वयक कैलाश राठी ने रोटरी क्लब सदस्य , रोट्रैक्ट क्लब सदस्य एवं सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया ।
इस आयोजन मे रोटरी क्लब बीकानेर सिटी के सदस्य रोटे. अविनाश व्यास, रोटे. रितेश व्यास, सचिव रोटे. सरजू नारायण पुरोहित, रोटे. अमित व्यास, रोटे अभिषेक चूरा, रोटे. कुशल कोठारी, रोट्रैक्ट क्लब के सदस्य लोकेश व्यास, मनीष पुरोहित, शिवम, बबलू व्यास, राम भादानीं सम्मिलित हुए ।