Skip to main content

Bikaner : 17 राशन डिपो सस्पेंड, 09 खाली, दूरस्थ डीलर को लंबे समय तक चार्ज पर सवाल

  • अंशुमानसिंह भाटी-सुमित गोदारा में सवाल-जवाब
  • भाटी का सवाल-सस्पेंड डिपो का चार्ज निकटतम को देने का प्रावधान, इसकी पालन क्यों नहीं की?
  • गोदारा का जवाब-कोई भी प्रकरण है तो व्यक्तिगत बात दो, नियमानुसार कार्रवाई करेंगे

RNE Network. 

राजस्थान विधानसभा में सोमवार को बीकानेर जिले के सस्पेंड किये गये राशन डिपो पर जमकर सवाल-जवाब हुए। कोलायत के विधायक अंशुमानसिंह भाटी की ओर से उठाये गये सवालों पर खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने सधे हुए जवाब दिये। यहां तक कि भाटी ने तय से ज्यादा समय तक चार्ज देने, निकटवर्ती की बजाय दूर के डिपो होल्डर को चार्ज देने पर भी सवाल खड़े किये। इस पर गोदारा ने कहा, ऐसा कोई भी मामला आपके ध्यान में हैं तो बतायें, उसमें तुरंत सुधार कर देंगे।

माामला यह है:

कोलायत से पहली बार विधायक बने अंशुमानसिंह भाटी का सोमवार को पहला तारांकित सवाल सदन में आया। मतलब यह कि ऐसा सवाल जिस पर सदन के प्रश्न-काल में मंत्री से सीधे जवाब लेने के साथ ही पूरक प्रश्न भी पूछा जा सके। ऐसे मंे भाटी ने मूल प्रश्न के साथ ही पूरक प्रश्नों की भी झड़ी लगा दी। इसमें से एक पूरक प्रश्न ऐसा था जो उन्हांेने सवाल के जवाब में से ही निकाला।

सस्पेंड डिपो का चार्ज तय समय ज्यादा दिन क्यों?

दरअसल अंशुमानसिंह भाटी का सवाल बीकानेर जिले में राशन डिपो की संख्या और सस्पेंड, रिक्त डिपो, सस्पेंड डिपो का चार्ज आदि से जुड़ा था। भाटी ने कहा, राशन डिपो निलंबन के पश्चात निकटतम डीलर को चार्ज देने का प्रावधान है। इसकी पालना क्यों नहीं की गई। कई गांवों में दो-तीन गांवों को छोड़कर की गई है। इससे ग्रामीणों को काफी दिक्कत होती है। इसके साथ ही चार्ज छह महीने के लिए देने का प्रावधान है। ऐसे कई डिपो है जिनका फर्स्ट अटैचमेंट ही लगभग एक साल का है।

गोदारा ने जवाब के साथ दिया कार्रवाई का आश्वासन:

मंत्री सुमित गोदारा ने बताया कि सस्पेंड किये गये डिपो का चार्ज निकटवर्ती दूसरे डीलर को छह महीने तक देने का प्रावधान है। इसके विपरीत कोई प्रकरण ध्यान में हैं तो व्यक्तिगत बताइये, कार्रवाई करूंगा।

बीकानेर में 864 राशन डिपो, 17 सस्पेंड:

खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने सोमवार को विधानसभा में अंशुमानंिसह भाटी के सवाल के जवाब में बताया कि बीकानेर जिले मंे कुल 864 राशन डिपो हैं। इनमें से 579 ग्रामीण और 285 शहरी दुकानें हैं। गोदारा ने बताया कि 17 राशन डिपो सस्पेंड किये गए हैं। अभी 09 डिपो खाली हैं। इनके आबंटन की प्रक्रिया जल्द पूरी होगी। इसके आबंटन सलाहकार समिति का गठन कर मीटिंग की जाएगी।


बीकानेर ग्रामीण क्षेत्र में ये राशन डिपो सस्पेंड : 


बीकानेर शहरी क्षेत्र में ये डिपो सस्पेंड : 


इसलिए दुकानों का अलॉटमेंट अटका : 

मंत्री गोदारा ने बताया कि बीकानेर जिले में 09 राशन दुकानों (07 रिक्‍त एवं 02 नवसृजित) के आवेदन लंबित है। पूर्व में कोरम के अभाव में बैठक स्‍थगित होने, चुनाव आचार स‍ंहिता लगने एवं आवंटन सलाहकार समितियों के गैर सरकारी सदस्‍यों का मनोनयन समाप्‍त किये जाने के कारण आवटन प्रक्रिया नहीं हो सकी है। अत: उचित मूल्य दुकान आवंटन सलाहकार समिति के गठन उपरान्त उक्‍त आवेदनों का यथाशीघ्र निस्‍तारण किया जायेगा।

नई दुकान खोलने का ये मानदंड :

विभागीय निर्देश दिनांक 07.04.2010 एवं 26.12.2019 द्वारा राष्‍ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्‍तर्गत चयनित 500 राशनकार्डो अथवा 2000 यूनिट पर नवीन उचित मूल्‍य दुकान खोले जाने के मापदण्‍ड निर्धारित है। जिसके अनुसार उचित मूल्‍य दुकान का पुननिर्धारण कर आवश्‍यकतानुसार उचित मूल्‍य दुकानो का गठन किया जाता है।