Skip to main content

प्रांतीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय महासचिव आर के धूत की अध्यक्षता में हुआ सम्पन्न

RNE, Bikaner. 

ऑल इंडिया रिटायर्ड बैंक एम्पलाइज एसोसियशन की राजस्थान प्रदेश यूनिट का प्रांतीय सम्मेलन शिव मंदिर, जयनारायण व्यास कॉलोनी में प्रांतीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय महासचिव आर के धूत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ।

संगठन के आर के शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बैंक अधिकारी एसोसियेशन के पूर्व चेयरमेन व रोटरी क्लब क पूर्व प्रांतपाल अरूण प्रकाश गुप्ता थे व विशिष्ट अतिथि के रूप में संगठन के एम एम गर्ग, आर के धूत ने दीप प्रज्ज्वलन किया गया व संगठन के दिवंगत सदस्यों व शहीद हुए सैनिकों के साथ आपदा में जीवन खोने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मौन रखा गया ।

अतिथियों का माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया गया व स्वागत सम्बोधन जितेन्द्र माथुर ने किया । स्टेट यूनिट सचिव सुनील गुप्ता ने सचिव प्रतिवेवन व कोषाध्यक्ष आर के श्रीमाली ने लेखे प्रस्तुत किये। आवश्यक चर्चा करते हुए अनुमोदन किया गया ।

पेंशन संशोधन, कम्यूटेशन कटौती, त्यागपत्र से सेवामुक्त होने वाली कर्मचारियों के पेंशन शुरू करना, केन्द्र सरकार की भांति हर पांच साल बाद पेंशन बढ़ोतरी की मांग, वरिष्ठ नागरिकों की पूर्व में दी जाने वाली सरकारी छूट संबंधित विषयों के अलावा स्टेट यूनिट के बारे में सम्मेलन में गौरी शंकर खत्री, डी के परियानी, वाई के शर्मा योगी, राष्ट्रीय अध्यक्ष नंद लाल पंचारिया, बी आर मूथा, पी एन बजाज, वी के शर्मा, जितेन्द्र माथुर, के आर उपाध्याय, सैयद मुश्ताक अली ने विचार रखे ।

आर के धूत व डी के परियानी ने संगठन द्वारा विभिन्न विषयों पर की जा रही कार्यवाही पर प्रकाश डाला । संगठन की ओर से मुख्य अतिथि गुप्ता का सरोज बोड़ा व एस पी सोबती ने और विशिष्ट अतिथि एच एम गर्ग का अंशुमालिनी गुप्ता व सुनील गुप्ता ने पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंटकर अभिनन्दन भी किया ।

संगठन की ओर से जोधपुर यूनिट के प्रतिनिधि जी एम चौधरी, राजेश मेहता, सुभाष देवड़ा, बी आर मूथा, ए क पूंगलिया, डी के परियानी, सी एल जांगिड़, श्रीगंगानगर क पी एन बजाज, जे पी चुग, के एल पब्ती, आर सी नागपाल, बीकानेर के नलिन सारवाल, बी एल भटेजा, डा. जे पी लखोटिया, कुलदीप महर्षि, एस एल मिढढा, जयपुर के गजराज शर्मा व कमल गोस्वामी का माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया गया। आभार बीकानेर जिला इकाई के अध्यक्ष एस पी सोबती ने ज्ञापित किया व संचालन आर के शर्मा ने किया।