Skip to main content

बीकानेर में कोर्ट के आदेश पर कब्जे हटाने की कार्रवाई हुई

RNE Bikaner.

बीकानेर परकोटे के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक नथूसरगेट जो अब बाजार का रूप ले चुका है और कब्जों के बाद सड़कें संकरी हो गई है वहां सोमवार को बीकानेर जिला प्रशासन की जेसीबी चली। गेट के बाहर से लेकर पुष्करणा स्टेडियम तक दुकानों के आगे हुए कब्जे हटाये। यह पूरी कार्रवाई कोर्ट के एक आदेश के बाद हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

कोर्ट का आदेश, अभी कई दिन चलेगी जेसीबी :

नत्थूसर गेट से जूनागढ़ तक जगह-जगह हुए कब्जों को हटाने के लिए अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने नगर विकास न्यास और नगर निगम को सख्त आदेश दिए थे। 15 जुलाई को दोनों विभागों को अपनी रिपोर्ट पेश करनी है। आम लोगों को 15 जुलाई से पहले अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी गई थी। इसके बाद नत्थूसर गेट से पुष्करणा स्टेडियम के बीच दर्जनभर दुकानों के आगे बने शेड हटा दिए। मकान मालिकों ने अपने घर के आगे टेपर या फिर चौकी बना रखी थी, उसे भी हटा दिया गया।

अवैध कब्जों के खिलाफ लगी थी याचिका :

नत्थुसर गेट निवासी नृसिंह लाल किराडू और नत्थानियों की सराय बारह गुवाड़ निवासी हिमांशु व्यास ने न्यायालय जिला न्यायाधीश में एक वाद दायर किया था। इस वाद पर सुनवाई करते हुए अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या पांच ने पंद्रह जुलाई तक सारे कब्जे हटाने के आदेश दिए हैं।