दोनों अन्तरिक्ष यात्रियों की 13 दिन में वापसी न हुई तो टलेगा कार्यक्रम
** 13 दिन में वापसी न हुई तो टलेगा कार्यक्रम
** आइएसएस में जगह नहीं
RNE, Network
भारतवंशी अमरीकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स व बुच विल्मोर की वापसी की तारीख अभी तक तय नहीं हुई है। ये दोनों 6 जून से अंतरिक्ष मे है।
नासा और बोइंग ने अभी तक उनकी वापसी की तारीख तय नहीं की है। बोइंग स्टारलाइनर दोनों यात्रियों को 5 जून को लेकर उड़ा था।
13 जून को आइएसएस पहुंचने पर स्टारलाइनर के थ्रस्टर में समस्या आ गई। एक सप्ताह का मिशन तकनीकी समस्या के चलते लंबा खिंच गया। हालांकि नासा उनकी सुरक्षित वापसी के लिए आश्वस्त है।
अगला मिशन टालना होगा
सुनीता विलियम्स व विल्मोर की वापसी दो माह बाद भी नहीं हो पाई है। इस बीच 18 अगस्त को अंतरिक्ष मे जाने वाले ‘ क्रू 9 ‘ मिशन को भेजने से पहले दोनों को धरती पर लाना होगा। ताकि आइएसएस पर नए अंतरिक्ष यात्रियों के लिए जगह बनाई जा सके।