चुराई बाइक के चारों ओर नाचते रील बनाई, वायरल होते ही पकड़ा गया!
RNE Network.
एक चोर बाइक चुराने के बाद इस कदर खुश हुआ कि बाइक को लेकर अलग-अलग जगह गया। उसके चारों ओर नाचते हुए रील बनाई। आफत तब आ गई जब वायरल रील में बाइक मालिक ने अपनी गाड़ी पहचान ली। बस, फिर क्या था, पुलिस को रील बताई। पुलिस ने चोरों की छानबीन शुरू की ओर धर दबोचा।
मामला बीकानेर जिले के खाजूवाला थाना इलाके का है। यहां के मार्केट में कपड़े की दुकान करने वाले सतनाक की बाइक चोरी हो गई। इसकी रिपोर्ट एक अगस्त को दर्ज करवाई गई। इस दौरान खुद भी बाइक की तलाश करते रहे। सतनाम का एक दोस्त दो दिन पहले सोशल मीडिया पर एक रील देखकर ठिठक गया। उसे दो-तीन बार घुमा-घुमाकर देखा फिर सतनाम को भी शेयर की। कहा, इस रील में जो बाइक वह देखो। सतनाम ने देखते ही पहचान लिया कि यह उसकी बाइक है।
इस रील में स्टार की तरह बना-ठना, रंगीन चश्मा लगाये एक युवक गाने की धुन पर डांस कर रहा था और बाइक के आस-पास चक्कर भी लगा रहा था। इस रील में वह बीकानेर शहर के सेल्फी पाइंट पर बाइक के साथ भी दिखा। यह बाइक सतनाम के यहां से चोरी की गई थी।
ऐसे में पुलिस को यह रील फॉरवर्ड की गई तो पुलिस ने एक दिन में तलाश कर आरोपी बाइक चोर को पकड़ लिया। आरोपी की पहचान खाजूवाला की ही तावणिया कॉलोनी निवासी खुदाबख्स के रूप में हुई है।