Skip to main content

मौसम : हल्की फुहार व ठंडी हवाओं ने किया बुधवार का स्वागत, बारिश के आसार

** आज भी मौसम सुहावना रहेगा
** बारिश की संभावना

RNE, Bikaner

हल्की फुहार व ठंडी हवाओं ने बीकानेर में बुधवार का स्वागत किया। लग रहा था जैसे आज सावन का दिन है। दो दिन से बीकानेर में सावन होने का अहसास हो रहा है। कल की बारिश के कारण रात बहुत ठंडी थी। गर्मी का जरा भी अहसास नहीं था।

बुधवार की सुबह सुहावनी होने के कारण रिमझिम के बीच भी सड़कों पर चहल पहल थी। लोग मॉर्निंग वॉक के लिए भी निकले। वहीं घरों के बाहर बैठकर लोग सुहावने मौसम का मजा ले रहे थे। सुबह अहसास करा रही थी कि आज भी बीकानेर में पूरा दिन मौसम अच्छा रहेगा। बूंदाबांदी भी होती रहेगी।

राज्य में भारी बारिश

कल जैसलमेर, जोधपुर, पाली, अजमेर में भारी बारिश हुई। रामदेवरा में पवित्र मंदिर रूणिचा धाम में भी पानी भर गया। राजसमंद, बाड़मेर, जालौर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली और अजमेर में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गये।

आज भी कई जिले बारिश से भीगेंगे

आज से 24 घन्टे के भीतर अजमेर, अलवर, जयपुर, भरतपुर सहित कई जिलों में भारी बारिश होगी। 8 व 9 अगस्त को सीकर सहित कई जिलों में तेज बारिश की संभावना है।

आज यहां साफ रह सकता है मौसम

मौसम विभाग के अनुसार सीकर, झुंझनु, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर में मौसम साफ रहने के संकेत है।

बीकानेर में बादल रहेंगे

मौसम विभाग के अनुसार आज बीकानेर में बादल रहेंगे और बूंदाबांदी भी हो सकती है। बीकानेर का पारा अब पूरी तरह गिर गया है। कल बीकानेर में अधिकतम तापमान 30 व न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री रहा।