वाजिब कार्य तुरंत प्रभाव से करने के अधिकारियों को दिए निर्देश
RNE, BIKANER.
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने गुरुवार को सादुल गंज स्थित निज आवास पर आमजन से मुलाकात कर उनकी परिवेदनाएं सुनीं।
सुमित गोदारा ने कहा कि आमजन की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से करवाया जा रहा है। सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को मजबूती देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
बीकानेर शहर और ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए बजट में ऐतिहासिक घोषणाएं की गई है। उन्होंने कहा कि सभी विभागों में अधिकारियों को आमजन से जुड़े प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं।
जनसुनवाई के दौरान विभिन्न विभागों से जुड़ी परिवेदनाओं पर खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को फोन पर ही होने लायक कार्य बिना देरी के करने के निर्देश दिए। इस दौरान बीकानेर और आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं कैबिनेट मंत्री के समक्ष रखी।