सियासर चौगान ग्राम पंचायत में जागरूकता कार्यक्रम और पौधारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
RNE, BIKANER .
आरोह फाउंडेशन के तत्वाधान में पूगल CFL की टीम के द्वारा सियासर चौगान ग्राम पंचायत भवन में वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम और पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत के सरपंच जन प्रतिनिधि खलील जी, उप सरपंच सतनाम जी, एलडीएम यदुनंदन नारायण जी व्यास , डीडीएम रमेश जी तांबीया , वित्तीय साक्षर परामर्शदाता आशकरण लखारा , आरसेटी बीकानेर से कपिल जी पूरोहित , आर एम जी बी खाजूवाला ब्रांच मैनेजर सुरेंद्र जी उपस्थित रहे ।
एलडीएम यदुनंदन नारायण व्यास जी ने कैंप में आए सभी को संबोधित करते बैंक के सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। मुख्य रूप से पशु बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में बताया इसके अलावा अटल पेंशन योजना के बार में बताया और साथ ही बैंक से नए खाते खुलवाने का भी जिक्र किया ।
डीडीएम रमेश जी तांबिया ने नाबार्ड बैंक के द्वारा चलाई गई सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।
वित्तीय साक्षर परामर्शदाता आशकरण जी लखारा ने आजकल हो रहे फ्रॉड के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आप हेंकर से सावधान रहे , आपके मोबाइल पर फ्रॉड कॉल और OTP शेयर से सावधान रहें ताकि आप सुरक्षित रहे ।आर सेटी बीकानेर के कपिल जी पुरोहित ने ग्रामीण रोजगार के लिए चलाए जा रहे विभिन्न कोर्स के बारे में बताया।
पूगल ब्लॉक के फाइनेंशियल काउंसलर पुष्पेंद्र सिंह और Afc संदीप और Afc श्रीकांत श्रीमाली ने विभिन्न बीमा योजनाओं के बारे में बताया। अंत में सरपंच खलील जी ने सभी का धन्यवाद दिया। आरोह फाउंडेशन सीएफएल पूगल टीम द्वारा उपस्थित ग्राम वासियों को वृक्ष रोपण कार्यक्रम के तहत जामुन के पौधे वितरित किए गए। मंच संचालन श्रीकांत श्रीमाली ने किया।