Skip to main content

अब सरस दूध दो रुपये महंगा, नई दरें रविवार शाम से होंगी लागू

RNE, BIKANER .

महंगाई थमने का नाम ही नहीं ले रही। खाद्य पदार्थों की लगातार बढ़ रही कीमतों से परेशान आदमी पर अब दूध भी कहर ढाने लगा है। कल शाम से दूध की कीमत भी बढ़ रही है। 

जयपुर डेयरी ने सरस दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। इससे आमजन की जेब पर भार बढ़ेगा। नये दाम रविवार शाम से लागू होंगे।

जयपुर डेयरी के एमडी के अनुसार नई दरों के अनुसार अब सरस ताजा ( टोंड ) दुध का आधा लीटर पैकेट 26 रुपये, एक लीटर का पैकेट 52 रुपये और 6 लीटर का पैकेट 312 रुपये में उपलब्ध होगा। डेयरी के बूथ संचालक यानी खुदरा विक्रेता के कमीशन में भी 3 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।