Skip to main content

मौसम : ठंडी हवाओं से रविवार की सुबह सुहावनी, रात भी ठंडी रही

** बीकानेर के लिए ऑरेंज अलर्ट
** प्रदेश में मानसून परवान पर

RNE, Bikaner

ठंडी हवाओं से बीकानेर में रविवार की सुबह शुरू हुई। मनभावन ठंडी हवाओं ने सुबह को खुशनुमा बना रखा था। आसमान में ज्यादा तो नहीं मगर थोड़े बादल छाए हुए थे। जिससे सुबह और सुहावनी हो गई। मॉर्निंग वॉक करने वालों के लिए दिन उत्तम था तो लोग भी बड़ी संख्या में बाहर निकले हुए थे। कॉलोनियों के पार्क तो भोर होते ही आबाद हो गए। रात ठंडी थी और उसका असर सुबह पर भी साफ दिख रहा था।

बीकानेर के लिए ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने बीकानेर सहित 8 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग का अनुमान है कि बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बारां, कोटा, झालावाड़, चितौड़गढ़, भीलवाड़ा जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 19 जिलों के लिए विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

सक्रिय रहेगा मानसून

मौसम केंद्र के अनुसार जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर व भरतपुर संभाग में अगले सप्ताह भी मानसून सक्रिय रहेगा। मध्यम दर्जे की बारिश के साथ कहीं कहीं भारी बारिश के आसार हैं। सीकर, चूरू, बीकानेर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी।

शहर में आकाश साफ रहेगा

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बीकानेर में आसमान साफ रहेगा। कल भी ग्रामीण क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई और शहर में रुक रुक कर बूंदाबांदी होती रही। जिससे रात बहुत ठंडी हो गई। कल दिन का अधिकतम तापमान 34.4 व न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री रहा।