Skip to main content

5 नये जिलों में मंत्री, 13 पुराने जिलों में आईएएस झंडारोहण करेंगे

** 25 जिलों में सीएम व मंत्री जायेंगे
** शेष जिलों में आईएएस को जिम्मेवारी

RNE, Network

पिछली सरकार की तरफ से नये बनाये गए जिलों में से केवल 5 जिलों में सरकार ने मंत्रियों को झंडारोहण के लिए भेजने का निर्णय किया है। शेष जिलों में आईएएस झंडारोहण करेंगे।

यहां करेंगे मंत्री झंडारोहण

नये जिलों में डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा दूदू, अविनाश गहलोत ब्यावर, जवाहर सिंह बेढम डीग, के के विश्नोई सांचौर व गजेंद्र सिंह खींवसर फलौदी में झंडारोहण करेंगे।

यहां आईएएस को जिम्मेवारी

झालावाड़, बारां, झुंझनु, चूरू, बाड़मेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, राजसमंद, धौलपुर व करौली में आईएएस झंडारोहण करेंगे।

नये बने जिलों पर संशय गहराया

राज्य सरकार के इस निर्णय से नए जिलों को लेकर एक बार फिर संशय की स्थिति बन गई है। क्योंकि इनमें से अधिकतर जिलों के वित्तीय अधिकार भी पुराने कलेक्टरों को दिए गए हैं।