Skip to main content

मौसम : बादलों ने किया सोमवार का स्वागत, हल्का ठंडा मौसम, गर्मी कम

  •  पूरे राज्य में भारी वर्षा, बीकानेर में तापमान बढ़ा

RNE, BIKANER. 

सोमवार का बादलों ने बीकानेर में स्वागत किया। हालांकि कल शाम तेज बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया था मगर बारिश नहीं हुई। सुबह मौसम सुहावना था क्योंकि हल्की हवा थी। जिससे गर्मी का बिल्कुल अहसास नहीं हो रहा था। रात भी ठंडी थी। सुबह मौसम अच्छा होने के कारण लोग बड़ी संख्या में मॉर्निंग वॉक को निकले।

राज्य में मानसून सक्रिय

वहीं राज्य में मानसून अपने पूरे शबाब पर है। अनेक जिलों में भारी बारिश के कारण स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।जयपुर, दौसा, भरतपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, बारां, टोंक और करोली में भारी बारिश कल हुई। बारिश के कहर से 27 लोगों की मौत हुई है।

7 जिलों के स्कूल बंद

बारिश के कहर के कारण जयपुर, जयपुर ग्रामीण, करौली, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, दौसा, भरतपुर के स्कूलों में आज अवकाश घोषित किया गया है। आज भी राज्य के कई जिलों में बारिश के आसार हैं।

बीकानेर में बादल रहेंगे

मौसम विभाग के अनुसार आज बीकानेर में हल्की धूप निकलेगी और बादल आयेंगे। कल धूप निकलने से बीकानेर के तापमान में बढ़ोतरी हो गई। मगर मौसम विभाग के अनुसार 14 अगस्त तक बीकानेर में बारिश की संभावना बरकरार है। कल बीकानेर में अधिकतम तापमान 36 व न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री रहा।