राजधानी पानी-पानी: एक दिन पहले राजस्थान में हुई 20 मौतें, आज गलता में दो डूबे
RNE, Network.
राजस्थान में मानसून का रौद्र रूप अब लगातार जानलेवा होता जा रहा है। रविवार शाम तक बीते 24 घंटों में जहां 20 लोगों की बरसाती घटनाओं में मौत हो गई वहीं सोमवार सुबह से भी जयपुर सहित कई जिलों में जमकर बरसात हो रही है। जयपुर के कई हिस्सों में दो से तीन फीट पानी भर गया है। समाचार मिले हैं कि गलता कुंड में दो लोगों की डूबने से मौत हो गई। इसी बीच बीकानेर जिले में भी एक किसान पर बिजली गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीकानेर के रणजीतपुरा थाना इलाके में एक किसान पर बिजली गिरी है। घटना के बाद युवक को अस्पताल पहुंचाया लेकिन पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं इसी थाना क्षेत्र के चक में काम करते हुए किसान की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।
रणजीतपुरा पुलिस के अनुसार देवचंद मेघवाल (35) अपने खेत में पानी दे रहा था। इस दौरान बिजली उसी पर गिरी। आसपास के लोगों ने उसे देखा तो तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
करंट से एक की मौत :
रणजीतपुरा थाना क्षेत्र में ही एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। लाल सिंह राजपूत ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा भंवर सिंह खेत में पानी दे रहा था। बरसाती मौसम में बिजली के पोल में करंट आ रहा था। जिसके बारे में बेटे भंवर सिंह को पता नहीं था। वो गलती से पोल के पास पहुंचा तो उसकी चपेट में आ गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन मौत हो गई।
पूरे प्रदेश में विकट हालात :
राजस्थान के बड़े हिस्से में बरसात के कारण हालात संकटपूर्ण होते जा रहे हैं। बीती शाम जयपुर के कनौता बांध में डूबने से 05 युवकों की मौत हो गई। भरतपुर के बयाना में बाणगंगा में सात युवक डूब गए। करौली, सवाई माधोपुर, टोंक में जगह-जगह पानी भरा है। करौली में तीन लोगों के मौत होने के समाचार मिल रहे हैं। इनमें से एक पिता-पुत्र एक साथ दब गए।
17 जिलों में अतिवृष्टि के हालात :
जल संसाधन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मानसून के इस दौर में राजस्थान के 17 जिलों में अतिवृष्टि के हालात हो चुके है। ये ऐसे जिले हैं जहां एक जून से 12 अगस्त तो होने वाली औसत सामान्य बारिश से 60 फीसदी और उससे ज्यादा बारिश हो चुकी है।
इन जिलों में अलवर, अनूपगढ़, ब्यावर, भरतपुर, बीकानेर, चुरू, दौसा, डीग, धौलपुर, दूदू, गंगापुर सिटी, जैसलमेर, करौली, केकड़ी, फलौदी, सवाई माधोपुर, टोंक शामिल है। इनके अलावा 21 जिलों में सामान्य से ज्यादा और 09 जिलों में सामान्य बारिश हो चुकी है। महज तीन जिलों बांसवाड़ा, डुंगरपुर, प्रतापगढ़ में औसत से कम बारिश हुई है।