Skip to main content

गहलोत ने आपदा राहत मंत्री किरोड़ीलाल की स्थिति को लेकर सरकार पर हमला बोला

  • भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ बोले, मीणा का इस्तीफा न स्वीकार किया है, न करेंगे, वे जल्द कम संभालेंगे

RNE, Network.

राजस्थान में बारिश से बिगड़े हालात और लगातार हो रही मौतों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार और भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। गहलोत ने कहा है, राजस्थान में बारिश या आपदा में मौतें हो रही हैं। आपदा में 25 जानें जा चुकी है। प्रदेश की जनता को यह पता नहीं है कि आपदा राहत मंत्री का इस्तीफा स्वीकार हो चुका है या अभी पद पर हैं।

मुख्यमंत्री भजनलाल को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। इस पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा है कि किरोड़ीलाल मीणा जल्द कम पर लौटेंगे। उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है।

गहलोत ने यूं भजनलाल सरकार पर निशाना साधा :

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा है, प्रदेशभर में भारी बारिश एवं इससे संबंधित दुर्घटनाओं के कारण 25 से अधिक जानें जा चुकी हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसी आपदा की स्थिति में राज्य के आपदा राहत मंत्री के बारे में जनता को यह नहीं पता कि वो पद पर हैं या उनका इस्तीफा स्वीकार हो गया है।
मुख्यमंत्री को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए जिससे उचित मॉनिटरिंग एवं राहत बचाव कार्यों के लिए निर्देशन मिल सकें। विकट परिस्थितियों में ऐसी असमंजस की स्थिति राज्य की जनता के साथ छलावे जैसा है।

मदन राठौड़ बोले, मीणा का इस्तीफा न स्वीकार किया है, न करेंगे :

दूसरी ओर कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे को लेकर पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बयान पर मदन राठौड़ बोले, मीणा का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है, जल्द ही वह अपना काम संभालेंगे।

सोमवार को बीजेपी कार्यालय पर मीडिया से बात करते हुए राठौड़ ने कहा कि मीणा हमारे वरिष्ठ और अनुशासित कार्यकर्ता हैं। भावनाओं के चलते उन्होंने इस्तीफा दिया है, लेकिन उनके इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया गया और स्वीकार करेंगे भी नहीं। मीणा जल्द ही काम संभालेंगे। मेरी उनसे बातचीत हुई है। देश के प्रधानमंत्री को मजबूत करने में मीणा कभी पीछे नहीं हटेंगे। इसलिए यह कहना कि किरोड़ी लाल मीणा नाराज हैं, गलत है।

गौरतलब है कि राजस्थान में मंत्री किरोड़ीलाल मीणा इस्तीफा दे चुके हैं और मंत्री के तौर पर कामकाज नही कर रहे हैं। हालांकि उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है। इसी को लेकर गहलोत ने हमला बोला है।