Skip to main content

राजकीय उच्च प्राथमिक के छात्रों को शिक्षण सामग्री की वितरित

RNE, BIKANER .

राजकीय उच्च प्राथमिक प्राथमिक विद्यालय नायक मौहल्ला,राजीव नगर में भामाशाहों द्वारा कक्षा एक से चार तक के विद्यार्थियों हेतु स्लेट-बरता,पेन- पेन्सिल,रबर एवं कॉपी आदि शिक्षण सामग्री वितरित की गयी।

इस विद्यालय में अधिकांश विद्यार्थी गरीब एवं मजदूर वर्ग के अध्ययनरत है जो कि पर्याप्त शिक्षण सामग्री खरीदने में असमर्थ है। इस शिक्षण सामग्री से उन बच्चों के चेहरे खिल उठे | विद्यालय में कार्यरत शिक्षक शिवशंकर गोदारा ने इन भामाशाहों को इस कार्य के लिए प्रेरित किया |

शिवशंकर गोदारा द्वारा पूर्व में भी भामाशाहों को प्रेरित कर इन्वर्टर,वाटर कूलर कुर्सियां, एवं छात्रों के बैठने हेतु दरी आदि विभिन्न आवश्यक सामग्री विद्यालय में दान करवाई जा चुकी है |

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक भागीरथ चौधरी एवं शिक्षिका नीना सैनी ने भामाशाहों का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया और आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह में भामाशाहों को सम्मानित करने का निर्णय लिया | कार्यक्रम के अन्त में उपस्थित भामाशाहों द्वारा अधिकाधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया |