RG Kar हॉस्पिटल में भारी पुलिस बल तैनात, देशभर में विरोध प्रदर्शन तेज
- महिला चिकित्सक रेप-हत्या के खिलाफ बढ़ रहा आक्रोश
RNE Network Kolkata.
RG Kar मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल में डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के विरोध में जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है। गुरुवार आधी रात को गुस्साई भीड़ ने हॉस्पिटल कैम्पस में घुसकर तोड़फोड़ की। एक बाइक में आग लगा दी, कोलकाता पुलिस की गाड़ी को तोड़ कर उसे पलट दिया।
इस तोडफोड़ में हॉस्पिटल की इमरजेंसी विंग पूरी तरह तहस-नहस हो गई। हालत इतने बिगड़ गए कि रात लगभग दो बजे, पुलिस कमिश्नर को मौके पर आकर बयान देना पड़ा। हालांकि कमिश्नर विनीत कुमार गोयल ने पूरा ठीकरा मीडिया के सिर पर फोड़ा। कहा, “यहां जो कुछ हुआ है वह गलत मीडिया कैम्पेन के कारण हुआ।”
भीड़ हिंसक हुई, पुलिस ने डंडे बरसाये :
दरअसल, बलात्कार-हत्या की घटना के खिलाफ प्रदर्शनकारियों की भारी भीड़ हॉस्पिटल के आगे जमा हो गई थी। भीड़ द्वारा अस्पताल परिसर में प्रवेश कर वाहनों और सार्वजनिक संपत्ति में तोड़फोड़ शुरू कर दी। बैरिकेड्स हटा दिये। अस्पताल के बाहर एक बाइक में भी आग लगा दी।
कोलकाता पुलिस की गाड़ी को तहस-नहस कर दिया। ऐसे में विरोध हिंसक होने लगा, पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए आंदोलनकारियों पर आंसू गैस छोड़ी और लाठीचार्ज किया। दंगा विरोधी दस्ता तैनात किया।
यह बोले कमिश्नर गोयल :
बेकाबू होते हालत के बीच रात करीब दो बजे पुलिस कमिश्नर विनीत कुमार गोयल अस्पताल पहुंचे। बोले, “यहां जो कुछ हुआ है वह गलत मीडिया कैम्पेन के कारण हुआ है। कोलकाता पुलिस ने सब कुछ किया है। मेरे हर अफसर ने सबूत इकट्ठा करने के लिए दिन-रात काम किया है, मुख्य आरोपी गिरफ्तार हो चुके है। लोग अफवाहें फैला रहे हैं, इससे सतर्क रहना होगा।
कमिश्नर गोयल ने कहा, “इस दुर्भावनापूर्ण मीडिया कैम्पेन के कारण कोलकाता पुलिस ने लोगों का विश्वास खो दिया है। हम वैज्ञानिक सुबूतों का इंतजार कर रहे हैं, इसमें समय लगता है।
मामला यह है :
कोलकाता स्थित आरजी कर सरकारी अस्पताल के सेमिनार हॉल में ट्रेनी महिला डॉक्टर का शव 9 अगस्त को मिला था। प्रारंभिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या से पहले यौन शोषण की पुष्टि हुई है। अब इस केस को सीबीआई ने अपने हाथों में ले लिया है।