जल्द आएगी डेंगू की वैक्सीन, भारत में स्टेज-3 क्लिनिकल ट्रायल हुआ शुरू
RNE ,NETWORK
जानलेवा बन चुके डेंगू से बचाव के लिए भारत मे लगातार परीक्षण जारी है। इस रोग से बचाव के लिए देश में एक टीका तैयार किया जा रहा है ताकि उसे लगाकर लोगों को इस बीमारी से बचाया जा सके।
डेंगू की पहली स्वदेशी वैक्सीन अगले साल तक आ जाने के आसार है। आईसीएमआर व पैनेशिया बायोटेक ने टेट्रावेलेंट वैक्सीन के तीसरे चरण का क्लिनिकल परीक्षण शुरू कर दिया है। इसमें यह मूल्यांकन होगा कि वैक्सीन कितनी प्रभावकारी है।