Bikaner : आर्ट गैलरी में 500 वर्षों के इतिहास का संकलन
- आर्ट गैलरी लोकार्पित : एक ही छत के नीचे हो जाएगा अब पूरे बीकानेर का दर्शन
- जिला उद्योग संघ भवन में डीपी पचीसिया की परिकल्पना हुई साकार
RNE Bikaner.
बीकानेर के कला, साहित्य, संस्कृति, खान-पान व इतिहास की जानकारी देने वाली विशेष आर्ट गेलरी जिला उद्योग संघ भवन में बनाई गई है। इस गेलरी में एक ही छत के नीचे पूरे बीकानेर का दर्शन कर सकते हैं । गुरुवार को रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित जिला उद्योग संघ भवन में इसका विधिवत उद्घाटन हुआ ।
उद्घाटन समारोह में दाताश्री रामेश्वरानंद महाराज, नगर विधायक जेठानंद व्यास, पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश पासवान, जिला कलेक्टर नम्रता व्रष्णि, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, लेफ्टिनेंट कर्नल कृष्ण सिंह, श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्टी देवकिशन मूंधड़ा, उद्योगपति लीलम चंद सिपानी, समाजसेवी जगदीश राठी, कान्या सिंह सहित शहर के अन्य उद्योगपति गणमान्य नागरिक व आमजन मौजूद थे ।
इस मौके पर विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पचीसीया लंबे समय से बीकानेर दर्शन कराने के लिए एक आर्ट गैलरी पर काम कर रहे थे । उनके अथक प्रयासों से अब बीकानेर वासियों को एक बड़ी सौगात मिली है ।
जिला कलेक्टर नम्रता व्रष्णि ने कहा जितना बीकानेर को जानती थी उससे अधिक अब आर्ट गैलरी में देखने को मिला है। यह आमजन के लिए बहुत उपयोगी रहेगी । एसपी तेजस्विनी गौतम ने कहा कि बीकानेर का भाईचारा अनूठा है यहां का खान-पान जितना मीठा है उतने ही यहां के लोग व्यवहार में मीठे हैं । मंचस्थ कान्या सिंह ने बीकानेर पर अपनी एक कविता भी पेश की । दाताश्री रामेश्वरानंद महाराज ने भी आर्ट गैलरी की तारीफ करते हुए कहा कि वास्तव में यह बहुत बड़ा काम हुआ है इसलिए पूरी टीम को बधाई दी ।
500 वर्षों के इतिहास का संकलन : पचीसिया
इस अवसर पर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पचीसिया ने कहा कि आर्ट गैलरी बनाने का आईडिया एक साल पहले आया था । इसके लिए संविधान निर्माण समिति के दृश्य को मूर्तियों के जरिए साकार किया है । इस आर्ट गैलरी में 500 वर्षों के बीकानेर का इतिहास छुपा हुआ है । यहां आपको कला, साहित्य, संस्कृति व खानपान सहित सभी बीकानेरी रिवाज देखने को मिलेंगे ।