Skip to main content

दुकान में काम कर चुके मोहम्मद अमान ने ही दोस्तों के साथ अंकुर को लूटा

मेडिकल एजेंसी पर काम कर चुके मोहम्मद अमान ने दोस्तों के साथ अंकुर को लूटा

RNE ShriGanganagar.

दुकान से घर जाते मेडिकल एजेंसी के मालिकअंकुर गोयल को बीच रास्ते में मारपीट कर लूटने के मामले का पुलिस ने 24 घंटे से भी काम समय में खुलासा कर दिया है। इस वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूरी वारदात की साजिश रचने और इसको अंजाम देने में मुख्य आरोपी के रूप में मोहम्मद अमान पुत्र नकन मियां की पहचान हुई है। अमान लगभग पांच महीने पहले तक अंकुर गोयल की राजस्थान मेडिकल एजेंसी में काम कर चुका था।

इनको किया पुलिस ने गिरफ्तार :

एसपी गौरव यादव ने बताया कि जांच पड़ताल के दौरान पुरानी आबादी वार्ड नंबर 7 निवासी जतिन डागला पुत्र भंवरलाल, मोहम्मद अरमान पुत्र मोहम्मद अजमत खान और शिव कॉलोनी वार्ड नंबर 21 निवासी मनीराम उर्फ सोनू पुत्र भोलाराम को गिरफ्तार किया गया है।

एसपी यादव ने बताया कि आरोपित मोहम्मद अमान पुत्र नकन मियां करीब 5-6 महीने पहले पीड़ित की मेडिकल स्टोर पर काम करता था। उसे पता था कि परिवादी कब घर जाता है। इसके चलते आरोपित मोहम्मद अरमान ने अपने साथी जतिन डागला मोहम्मद अरमान वह मनीराम उर्फ सोनू के साथ मिलकर उक्त लूट की वारदात को अंजाम दिया।

मामला यह है :

दरअसल गुरुद्वारा बिल्डिंग रोड पर स्थित राजस्थान मेडिकल एजेंसी के मालिक अंकुर गोयल पुत्र बृजमोहन गोयल शनिवार रात दुकान से अंबिका एनक्लेव स्थित अपने घर की तरफ बाइक पर रवाना हुए।

मुख्य बस स्टैंड तक ही पहुंचे थे, तभी एक बाइक पर सवार होकर आए चार युवकों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इस दौरान अंकुर की बाइक झटके से बंद हो गई, लेकिन अंकुर ने हिम्मत दिखाई और मौके से भागने का प्रयास किया। लूट के इरादे से आए युवकों ने उन पर हमला बोल दिया। जबरदस्त पिटाई करने के साथ 02 लाख रुपयों से भरा बैग ले गए।