Skip to main content

शहर भाजपा अध्यक्ष के लिये सिद्धी-जेठानन्द दे सकते हैं एक कॉमन नाम

  • सड़कों के 08 करोड़ बजट और बीकानेर विकास प्राधिकरण गठन के श्रेय पर चर्चा का अनुमान

RNE, BIKANER. 

बीकानेर पश्चिम के एमएलए जेठानंद और पूर्व की विधायक सिद्धीकुमारी के बीच लंबी मीटिंग हुई है। यह मीटिंग इसलिये महत्वूपर्ण और चर्चा का विषय बन गई है क्योंकि कई मुद्दों पर लेकर भाजपा में जबरदस्त अंदरूनी खींचतान चल रही है। कुछ मौकों पर यह खुलकर सामने भी आई है। ऐसे में संगठन में बदलाव की संभावनाओं के बीच हुई इस मीटिंग ने कई चर्चाओं और कयासों को जन्म दे दिया है वहीं पहले से बन रहे कई अंदरूनी समीकरण धराशायी होने के भी संकेत दिये हैं।

दो विधायकों की तीन मुद्दों पर बात :

शहर भाजपा अध्यक्ष के लिए एक नाम तय करने की कोशिश :

जूनागढ़ के प्राचीना में हुई इस मीटिंग में तीन मुद्दों पर बात होने के कयास और जानकारियां सामने आ रही है। इनमें सबसे खास है संगठन में संभावित बदलाव। माना जा रहा है कि जल्द ही नया शहर भाजपा अध्यक्ष बनाया जाएगा। इसको लेकर कई नाम हवा में उछल रहे हैं।

बताया जाता है कि केन्द्रीय मंत्री से चली लंबी नाराजगी और विधानसभा टिकट नहीं मिलने पर सड़क पर उतर आये एक भाजपा नेता को अध्यक्ष बनाने के प्रयास चल रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री सहित एक पूर्वमंत्री भी पर्दे के पीछे इसमें बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। जानकारों का कहना है, बीकानेर शहर के दोनों विधायक इस नाम पर सहमत नहीं है। इसके अलावा जो नाम सामने आ रहे हैं, उनमें अभी दोनों के बीच किसी कॉमन नाम पर सहमति नहीं हुई है। ऐसे मंे इस मीटिंग में दोनों के बींच एक कॉमन नाम तय करने या प्रदेश की ओर से सुझाये जा रहे नाम पर सहमति देने के मुद्दे पर प्रमुंखता से बात होने का अनुमान है।

बीकानेर विकास प्राधिकरण का श्रेय किसे:

हाल ही बजट में बीकानेर विकास प्राधिकरण (बीडीए) घोषित हुआ है। जेठानंद व्यास के समर्थक इसका श्रेय उन्हें दे रहे हैं जबकि केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने पूरे मामले में अपनी भूमिका का जिक्र खुद किया। शहर-देहात भाजपा ने इसके लिए केन्द्रीय मंत्री का अभिनंदन भी किया। इस बीच बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धीकुमारी के प्रयासों का कहीं जिक्र नहीं हुआ। ऐसे में बीडीए को लेकर भी केन्द्रीय मंत्री के दावों, शहर भाजपा के वर्तमान संगठन की ओर से श्रेय देने का एकतरफा रूख और सिद्धीकुमारी के प्रयासों की अनदेखी का जिक्र इस मीटिंग में होने के कयास है।

08 करोड़ के बजट का बंटवारा:

बीकानेर शहर में सड़कों को सुधारने और नई बनाने के लिए 08 करोड़ रूपए की घोषणा हुई है। बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास कह चुके हैं कि यह पैसा बीकानेर पश्चिम क्षेत्र के लिये घोषित हुआ है। प्रभारीमंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर ने इसे बीकानेर शहर के लिये बताया है। ऐसे में इस बजट के बंटवारे और सड़कों की स्थिति को लेकर भी चर्चा का अनुमान है।

कुल मिलाकर इस मीटिंग को लेकर पूरे शहर में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। कहा जा रहा है कि बीकानेर शहर में अगर पूर्व और पश्चिम के विधायकों के बीच आपसी समझ विकसित हुई और दोनों मुद्दों पर सहमत हो गए तो पार्टी में लंबे समय से चल रहे एक ही शख्स के दबदबे को चुनौती मिल सकती है।