राज्य में कुल 3737 स्कूल, 87000 से अधिक शिक्षकों ने आवेदन किए
RNE, NETWORK.
राज्य की महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों और स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूलों में खाली पद भरने के लिए 25 अगस्त को परीक्षा होगी। राज्य में ये कुल 3737 स्कूल है।
इन पदों के लिए 87785 शिक्षकों ने आवेदन किये हैं। प्रिंसिपल पदों के लिए 1198 व अन्य पदों के लिए 86587 शिक्षक कर्मचारियों ने आवेदन किया है। सबसे अधिक 9564 आवेदन बाड़मेर से है।
यहां 17 हजार से अधिक पद इस परीक्षा से भरने की योजना है। उत्तीर्ण होने के लिए 40 प्रतिशत अंक लाना जरुरी है। प्रिंसिपल पद के लिए होने वाले पेपर में अंग्रेजी भाषा में दक्षता संबंधी 70 सवाल, नेतृत्त्व व प्रशासन क्षमता के 15 सवाल और विभागीय योजनाओं के 15 सवाल है। परीक्षा में 90 मिनट में 100 सवाल करने होंगे। गलत उत्तर पर एक चौथाई अंक काटा जायेगा।