Skip to main content

मौसम : खुले आकाश ने हल्की हवाओं के साथ किया बुधवार का स्वागत

  •  आज छितराए बादल रहेंगे, राज्य में कल भी हुई वर्षा

RNE, BIKANER

खुले आकाश के साथ हल्की हवाओं ने आज सुबह बीकानेर में बुधवार का स्वागत किया। गर्मी का असर बहुत कम था। आकाश में थोड़े बहुत बादल भी थे मगर साफ दिख रहा था कि उनमें पानी नहीं है, क्यूंकि वे काले नहीं था। सुबह बहुत सुहावनी थी। इस कारण लोग भी बड़ी संख्या में मॉर्निंग वॉक के लिए निकले हुए थे।

राज्य में कल भी हुई बारिश

प्रदेश में दो दिन से थमा बारिश का दौर कल से फिर शुरू हुआ। कुछ जिलों में बरसात हुई। बीते 24 घँटों में अलवर, जयपुर व धौलपुर में भारी बारिश दर्ज की गई। बानसूर में सर्वाधिक 127 मिमी बारिश दर्ज की गई। जयपुर में भी दोपहर बाद 2 घन्टे भारी बारिश हुई।

23 को फिर कई जगह बारिश

मौसम केंद्र निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार 23 अगस्त तक बूंदी, चितौड़गढ़, कोटा, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, राजसमंद, झालावाड़ में यलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 23 से 26 अगस्त तक राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इसके लिए एडवाइजरी भी जारी है।

बीकानेर में छितराए बादल रहेंगे

मौसम विभाग के अनुसार आज बीकानेर में धूप निकलेगी और छितराए बादल भी रहेंगे। कल बीकानेर में अधिकतम तापमान 37 डिग्री पर पहुंच गया। न्यूनतम तापमान भी 29 डिग्री रहा