Skip to main content

रामदेवरा के पास लड़ाकू विमान से बम गिरा, वायुसेना ने जांच के आदेश दिये

  • पोकरण फायरिंग रेंज से थोड़ी ही दूरी पर हुई घटना
  • पुलिस मौके पर पहुंची, बमनुमा वस्तु के इर्द-गिर्द घेरा
  • सुरक्षा बलों-विशेषज्ञों को मौके पर बुलाया

 

RNE, NETWORK (POKHRAN) 

रूणीचा धाम के नाम से विख्यात रामदेवरा के नजदीक बमनुमा वस्तु गिरने और धमाका होने की खबर आई है। घटना रामदेवरा के पास राठौड़ा गांव की  है। गांव में काफी नीचे विमान उड़ने और इसमें से एक वस्तु गिरने के साथ ही धमाका होने से एकबारगी दहशत फैल गई। जानकारी मिली है कि वायुसेना के विमान में तकनीकी खराबी के कारण गलती से यह बम गिर गया। शुक्र है कि जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। घटना की जांच के आदेश दिये गए हैं।

मामला यह है :

प्राप्त जानकारी के अनुमसार जैसलमेर जिले में रामदेवरा के नजदीक राठौड़ा गांव के बाहर दोपहर लगभग 12 बजे तेज धमाका हुआ।

गांव के लोगों ने देखा कि एक विमान काफी निचाई पर उड़ रहा था उसमें से कोई वस्तु गिरी और धमाके की आवाज हुई। ऐसे में एकबारगी दहशत का माहौल बना लेकिन कुछ ही देर में घटनास्थल पर जाकर देखा तो एक फटे हुए बम जैसी बड़ी-सी वस्तु दिखाई दी। जहां यह चीज गिरी थी उस जगह जमीन में लगभग आठ फीट गहरा गड्ढा हो गया।

पुलिस मौके पर पहुंची :

घटना की सूचना मिलते ही रामदेवरा के थानाधिकारी शंकरलाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ‘रूद्रा न्यूज एक्सप्रेस’ से बातचीत में थानाधिकारी शंकरलाल ने बताया कि घटना के बाद मौके पर पहुंचते ही सबसे पहले सुरक्षा घेरा बनाया गया। बीएसएफ, आर्मी को सूचना दी। मिलिट्री पुलिस, बीएसएफ के अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं लेकिन अभी एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) के अधिकारियों को सूचना दी गई है।


बाल-बाल बच गई बीसियों जानें :

घटना की गंभीरता को देखकर कहा जा सकता है कि बीसियों लोगों की जान बाल-बाल बच गई। जिस जगह पर मिसाइलनुमा छोटा बम गिरा है वह गांव से महज डेढ़-दो किमी दूर और रामदेवरा मंदिर से महज 10 किमी दूरी पर है।

संयोग से यह इलाका सुनसान है। गांव की तरफ या बाबा के मंदिर की तरफ जाकर यह ‘बम’ गिरता को जान-माल का बड़ा नुकसान होने की आशंका थी।

वायुसेना ने कहा, गलती से बम गिरा, जांच के आदेश :

रामदेवरा के पास बम गिरने की घटना की पुख्ता जानकारी सामने आ चुकी है। यह बम भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान से गिरा था। वायु सेना की ओर इस इस संबंध में बयान जारी किया गया है।



इंडियन एयर फोर्स ने सोशल मीडिया पर जारी बयान में कहा है, तकनीकी खराबी के कारण आज पोखरण फायरिंग रेंज क्षेत्र के पास भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के लड़ाकू विमान का एक एयर स्टोर अनजाने में रिलीज हो गया। घटना की जांच के लिए भारतीय वायुसेना द्वारा जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जान-माल के किसी नुकसान की खबर नहीं है।

बाबै बचाय लियो :

घटना के बाद गांव और आस-पास एकत्रित लोग इसे रूणीचै वाळे बाबा रामदेव का पर्चा (चमत्कार) मान रहे हैं। मौके पर पहुंचे कई लोगाें ने बाबा के जयकारे भी लगाये। एक ग्रामीण बोला ‘बाबै बचाय लियो, दो मिनट पैली या दो मिनट पछै बम पड़तौ तो कैई सुरग सिधार जावता।’