खड़गे-राहुल दो दिन कश्मीर में, कई समीकरणों के कयास
*कांग्रेस नेताओं से भी चर्चा
*विपक्ष को साथ लाने की कोशिश
आरएनई, नेटवर्क
जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही वहां राजनीति गर्मा गई है। कल शाम कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी श्रीनगर पहुंच गये हैं। इन नेताओं का दो दिन का दौरा है।
दोनों नेता सितंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की तैयारियों का जायजा लेने आये हैं। राहुल अपने इस दौरे में फारूक अब्दुल्ला की नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन पर चर्चा कर सकते हैं।
दोनों नेता कश्मीर के 10 जिलों के पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं से व्यापक चर्चा करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल चाहते हैं कि राज्य के विधानसभा चुनाव में सभी विपक्षी दलों को एक मंच पर लाया जाये। उस दिशा में भी इस दौरे में बात होगी।