बाज़ार में अब नहीं मिलेगी फिक्सड डोज कॉम्बिनेशन वाली दवाएं ,सरकार ने लगाई रोक
- एसक्लोफेनाक 50 + पैरासिटामोल 125 टैबलेट पर प्रतिबंध
- ये दवाएं इंसान के लिए खतरा
- कुछ एंटीबायटिक भी शामिल
RNE, Network
केंद्र सरकार ने बुखार, जुकाम, एलर्जी, दर्द के लिए उपयोग ली जाने वाली 156 दवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है। इनका उपयोग वर्जित किया गया है।
इनमें से कई दवाएं जीवाणुरोधी ( एंटी बैक्टीरियल ) है और इन्हें फिक्सड डोज कम्बीनेशन ( एफडीसी ) दवाओं के रूप में जाना जाता है। सरकार ने कहा है कि ये दवाएं इंसानों के लिए खतरा पैदा कर सकती है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 12 अगस्त को जारी अधिसूचना में बताया गया है कि एसक्लोफेनाक 50 मिलीग्राम +, पैरासिटामोल 125 मिलीग्राम टैबलेट पर प्रतिबंध लगा दिया है। ये सरदर्द या छोटे मोटे दर्द से राहत दिलाने वाली लोकप्रिय दवाओं में से एक है, जिन्हें प्रमुख दवा कम्पनियों द्वारा बनाया जाता है।