ShriGanganagar : पिज्जा हाउस में गोलीबारी करने वालों को तलाश रही पुलिस
RNE, SRI GANGANAGAR .
श्रीगंगानगर के निकटवर्ती तहसील सादुलशहर के एक पिज़्ज़ा हाउस में फायरिंग का मामला सामने आया है। गनीमत रही कि इस घटना में किसी को जान माल का नुकसान नहीं हुआ। पुलिस ने युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक सादुलशहर तहसील के गांव खाट सजवार निवासी अनुज कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार बिश्नोई ने मुकदमे में बताया कि सादुलशहर बस अड्डा के पास ही करीब एक माह पूर्व लजीज पिज़्ज़ा के नाम से स्टोर किया था।
शुक्रवार दोपहर करीब 3:30 बजे परिवादी व पवन पिज़्ज़ा स्टोर में काम कर रहे थे। तभी दो बाइक पर सवार चार युवक पिज़्ज़ा स्टोर में आए और परिवादी के साथ विवाद करने लगे।
उक्त युवकों में शामिल बुद्ध सिंह वाला निवासी प्रभु और खेरवाड़ा निवासी फिरोज खान उर्फ फौजी मेरी दुकान के अंदर आए और मुझे जान से मारने की नीयत से तीन राउंड फायर कर दिए। आरोपित युवक प्रभु और फिरोज को परिवादी पहले से जानता है। हालांकि परिवादी की आरोपितों के साथ कोई रंजिश भी नहीं है इसके बावजूद आरोपित युवकों ने विवाद किया और परिवादी को जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी।
शोर शराबा हुआ तब आरोपित बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। बहरहाल उक्त रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित युवकों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। प्रकरण के अनुसंधान अधिकारी एस आई हंसराज की माने तो घटनास्थल का मौका मुआयना कर सबूत जुटाए गए।
इसके साथ ही घटनास्थल के निकट लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और तकनीकी जानकारियां हासिल कर युवकों की तलाश शुरू कर दी गई है। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरस की गई जिसमें किसी युवक की गाड़ी तोड़े जाने का जिक्र करते हुए गाड़ी तोड़ने वालों को सबक सिखाए जाने की धमकियां दी जा रही है।