Skip to main content

Suratgarh : नाना की दरिंदगी की शिकार 04 साल की मासूम हॉस्पिटल में, सैकड़ों लोग सड़क पर उतरे

RNE, SURATGARH.

रिश्तों के साथ मानवता को झकझोरने वाला मामला सामने आया है। रिश्ते में लगते नाना ने ही चार वर्षीय मासूम दोहिती से दरिंदगी की। इस बच्ची को लहुलुहान हालत में उसकी मां व पड़ौसियो ने गुरूवार देर रात राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया।

पड़ौसियों ने इस दरिंदे को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस शर्मनाक घटना का पता लगते ही जिला पुलिस के साथ जनप्रतिनिधियों आदि ने चिकित्सालय पहुंच कर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। साथ ही पुलिस को दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

जानकारी अनुसार शहर के ही एक वार्ड में रहने वाली दम्पत्ति मजदूरी करने के लिए गए हुए थे। पीछे बालिका अपनी छोटी बहन के साथ घर में अकेली थी। शाम के समय बच्ची की मां का मामा घर आया हुआ था। जब रात्रि को माता-पिता घर लौटे तो चार वर्षीय बड़ी बेटी रोते कराहते हुए मिली। बच्ची की मां ने यह देखा तो सहम गई। घर में नशे की हालत में मिले अपने मामा से पूछने बताया कि ऐसे ही रो रही है। इसके बाद बच्ची ने रोते हुए बताया कि उसके प्राइवेट अंगों में दर्द हो रहा है। देखा तो कपड़े खून से सन्ने हुए थे। इस पर बच्ची की मां ने अपने मामा को पीटना शुरू कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग भी वहां पहुंच गए और घटनाक्रम का पता चलने पर लोगों ने भी उसकी धुनाई कर दी। साथ ही सिटी थाना पुलिस को सूचना दी गई। साथ ही बच्ची को चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया।

यह सनसनीखेज मामला सामने आते ही पुलिस रात को ही सक्रिय हो गई और थानाधिकारी ने तुरंत पहुंच कर घटना की जानकारी ली। वहीं, मामला अति संवेदनशील होने के चलते आधी रात को ही थाना में बालिका के पिता की ओर से दिए गए परिवाद के आधार पर आरोपी नाना के खिलाफ पोक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच महिला अपराध शाखा को सौंप दी।

मासूम के साथ दरिंदगी के इस मामले को लेकर श्रीगंगानगर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल ने शुक्रवार सुबह यहां पहुंच कर थानाधिकारी से इस मामले की जानकारी लेने के साथ बच्ची के परिजनों से भी मुलाकात कर स्वास्थ्य की जानकारी ली। चिकित्सकों को उन्होंने इस मामले में विशेष देखभाल करने की हिदायत दी। इसके अलावा दोपहर को बीकानेर से दो सदस्यों की एफएसएल टीम भी सूरतगढ़ पहुंचकर मौका मुआयना किया। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल से मामला सेंसिटिव बताते हुए मीडिया को जानकारी देने से मना कर दिया।

इस बीच पोक्सो सहित विभिन्न धाराओं में दर्ज इस मामले की जांच कर रहे महिला अन्वेषण सेल के उपाधीक्षक रामकरण सिंह ने भी यहां पहुंच कर बच्ची के माता-पिता सहित अन्य परिजनों से घटना की पूरी जानकारी लेकर बयान दर्ज किए। उन्होंने बताया कि परिजनों के बयान लिए हैं। एफएसएल टीम के साक्ष्य जुटाने के बाद जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

पूर्व जिला प्रमुख पृथ्वीराज मील सहित कई लोगों ने राजकीय चिकित्सालय पहुंचकर बच्ची के परिजनों से मुलाकात कर उसके स्वास्थ्य की जानकारी ली।

मील ने अपनी ओर से इलाज सहित हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने का परिजनों को भरोसा दिया। वहीं उन्होंने चिकित्सालय प्रभारी डॉ. नीरज सुखीजा से बातचीत कर बच्ची को वार्ड से सुरक्षित एकांत के कमरे स्थानांतरित करवाया। इसके अलावा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष परसराम भाटिया, विधायक प्रतिनिधि ओमप्रकाश गेदर, कांग्रेस नगर अध्यक्ष जयप्रकाश गहलोत, कांग्रेस सेवा दल के सतनाम वर्मा, युवा नेता कृष्ण जालप, भवानी भाट, अनिल रोकणा, नर सेवा नारायण सेवा समिति के अध्यक्ष विजय कटारिया आदि ने हरसंभव सहायता का भरोसा दिया।

-चिकित्सालय प्रभारी डॉ. नीरज सुखीजा ने बताया कि फिलहाल बच्ची की हालत खतरे से बाहर है। वहीं इस मामले को लेकर 5 सदस्यीय डॉक्टरों की टीम का गठन किया गया है। जिसमें डॉ. सपना बवेजा, डॉ. कैलाश सारस्वत, डॉ. पंकज सोनी, डॉ. मांगीलाल लेघा व डॉ. हनुमान प्रसाद शामिल है, जो बच्ची के स्वास्थ्य की पल-पल देखभाल कर रहे हैं।

-बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना के आरोपी को फांसी देने की मांग को लेकर सूर्योदय नगरी के युवाओं ने रोष प्रदर्शन किया। सूर्योदय नगरी के युवा नेता सतनाम वर्मा, विशाल वाल्मीकि, हेम सिंह राजपूत, राहुल, असलम, अक्सर नायक, सिकंदर खान, पिंटू बन्ना के नेतृत्व में सूर्योदय नगरी के काफी संख्या में युवाओं ने सूरतगढ़ की 4 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास करने वाले आरोपी को फांसी दिलाने की मांग को लेकर सूर्योदय नगरी से शुरू किया गया रोष प्रदर्शन शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के आगे समापन किया गया।

प्रदर्शन के दौरान मुराद खान, दीपक कुमार, नायक, राहुल, गौरव, अवी, अरुण, मोहित, मयंक, नंदू , अमीन, नकुल, आर्यन, चेनू , रिंकू सूरज, दीपक सहित काफी संख्या में युवाओं ने नारेबाजी करते हुए रोष जताया।