Skip to main content

पीएम मोदी और राष्ट्रीय परिषद के बीच बैठक आज

RNE, National Bureau.

ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल करने को लेकर केंद्र सरकार की ओर से जल्द ही कोई बड़ा लिया जा सकता है। ओल्ड पेंशन, 8 वां वेतन और कर्मचारियों के अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर राष्ट्रीय परिषद ( स्टाफ साइड) और पी. एम. मोदी के बीच प्रधानमंत्री आवास पर आज बैठक होगी।

कुछ राजनीतिक पंडित इस बैठक को हरियाणा-जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनावों से जोड़कर भी देख रहे है। गौरतलब है कि मोदी अपने 10 साल के कार्यकाल में यह पहली बैठक कर रहे है। राष्ट्रीय परिषद (स्टाफ साइड) के सचिव शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि हम ओ.पी. एस बहाली सहित अन्य मुद्दों के निराकरण की आशा करते है।

1 मई को अनिश्चितकालीन हड़ताल की थी योजना :

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारी संगठन काफी समय से लामबंद है। इसी मुद्दे को लेकर कर्मचारियों की 1 मई को अनिश्चितकालीन हड़ताल की योजना थी जिसे सरकार की ओर से आश्वासन मिलने के बाद टाला गया था।