कांग्रेस ने किया पलटवार कहा सीट कम आने की आशंका में बीजेपी घबराई हुई है
RNE, Network
हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख में बदलाव करने के लिए भाजपा ने केंद्रीय चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। अब इसको लेकर भी सियासत शुरू हो गई है।
हरियाणा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने आयोग को पत्र लिखकर चुनाव की तारीखों में बदलाव का आग्रह किया है।
बडोली ने पत्र में लिखा है कि विधानसभा चुनावों के लिए 1 अक्टूबर को वोट डाले जायेंगे। 28 सितंबर शनिवार व 29 सितंबर रविवार है, इसलिए प्रदेश के सभी सरकारी एवं निजी संस्थानों में साप्ताहिक अवकाश रहेगा। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश है। ऐसे में लोग 30 सितंबर को एक दिन का अवकाश लेकर बाहर जा सकते हैं। जिससे मतदान प्रतिशत में भारी कमी आयेगी। इस आधार पर मतदान की तिथि बदलने की मांग की है।
कांग्रेस इसके विरोध में
भाजपा की इस मांग का कांग्रेस ने विरोध किया है। कांग्रेस का कहना है कि हार के डर से भाजपा तिथि में बदलाव कर कुछ दिन आगे जाना चाहती है।