दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को वापस धरती पर लाना जोखिम भरा,नासा ने रोकने का किया फैसला
** इनके धरती पर आने को लेकर चिंता
** नासा ने रोकने का किया फैसला
RNE, Network
नासा ने शनिवार को फैसला किया है कि वह अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स व बुच विल्मोर को फरवरी 2025 तक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर ही रखेगा।
अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को वापस धरती पर लाना जोखिम भरा है। उन्हें स्पेसएक्स के साथ धरती पर वापस लाने के लिए अगले साल तक इंतजार करना पड़ेगा।
सुनीता और विल्मोर जून से ही अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में फंसे है। स्टारलाइनर के थ्रेसटर में खराबी और हीलियम रिसाव के कारण अंतरिक्ष स्टेशन से उनकी वापस आने की यात्रा बाधित हो गई है। नासा का कहना है कि उसके इंजीनियर स्टारलाइनर की गड़बड़ी ठीक करने में लगे हुए हैं।