जयपुर: राजस्थान के सीएम भजनलाल की जयपुर से जोधपुर ट्रेन यात्रा
RNE Network, Jaipur-Jodhpur.
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जनजुड़ाव का अनूठा अंदाज रविवार को देखने को मिला। सीएम को जोधपुर जाना था जहां सदस्यता अभियान की मीटिंग और पीएम का कार्यक्रम भी था। ऐसे में वे प्लेन या हेलिकॉप्टर तो दूर की बात है, कार से भी नहीं गए। इसकी बजाय ट्रेन में सीट बुक करवाई और जयपुर से जोधपुर की यात्रा शुरू कर दी।
ट्रेन में भी एक जगह नहीं बैठे रहे वरन एक से दूसरी बोगी में घूमते रहे। किसी कोच में युवाओं से बात की तो कहीं महिलाओं के विचार जाने। यात्रियों में शामिल बुजुर्गों से मिलकर भी आशीर्वाद लिया। कुछ ही देर में लगभग हर बोगी में मौजूद यात्रियों को पता लग गया कि सीएम इसी ट्रेन में है। ऐसे में जिस वक्त जिस कोच में सीएम होते उन्हें भीड़ घेर लेती।
बात सिर्फ ट्रेन के कोच तक ही सीमित नहीं रही वरन जयपुर से जोधपुर तक जिस रास्ते से ट्रेन गुजरने वाली थी उन सभी जगहों पर संदेश पहुँच गया कि सीएम यहाँ से ट्रेन से जाएँगे। ऐसे में लगभग हर स्टेशन पर स्वागत करने सैकड़ों लोग जमा होने लगे।
मसलन,सीएम जयपुर से ट्रेन में चढ़ने के बाद कुछ ही देर अपनी सीट पर सुकून से बैठे, अखबार पढ़ा। ट्रेन ज्योंहि फुलेरा स्टेशन पहुंची वहां बड़ी-बड़ी मालाएँ लिए नारे लगाते सैकड़ों कार्यकर्ता कोच के आगे खड़े थे। मुख्यमंत्री कोच से बाहर आए स्वागत-सत्कार स्वीकारा।
नावाँ स्टेशन पर राज्यमंत्री विजयसिंह चौधरी की अगुवाई में कार्यकर्ताओं की टीम स्वागत को तैयार थी।
कुचामन रेलवे स्टेशन पर भी जहां सीएम को मालाओं से लाद दिया गया वहीं मकराना में रूपाराम कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद दिखे। मेड़ता विधानसभा क्षेत्र के रेण रेलवे स्टेशन पर भी कार्यकर्ताओं की कतार लगी थी। आखिरकार ट्रेन जब जोधपुर स्टेशन पर पहुंची तो वहाँ भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, मंत्री जोगाराम पटेल सहित बड़ी तादाद में नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता स्वागत में खड़े मिले।