फाइनल मैच में बीकानेर ब्लास्टर को 42 रनों से हराकर लगातार तीसरी बार किया ट्रॉफी पर कब्जा
- मैन ऑफ़ द सीरीज” ऑस्ट्रेलिया क्लब के रोहित परिहार
- मुरली दैया के कप्तानी में लगातार तीसरी बार जीता खिताब
- विधायक जेठानन्द व्यास ने विजेता -उपविजेता को ट्रॉफियाँ प्रदान की
RNE, Bikaner.
धरणीधर मैदान में खेली जा रहे श्री पीपा क्षत्रिय प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया क्लब तथा बीकानेर ब्लास्टर के बीच खेला गया। जिसमें ऑस्ट्रेलिया क्लब ने बीकानेर ब्लास्टर को 42 रन से हराकर मुरली दैया के कप्तानी में लगातार तीसरी बार प्रीमियर लीग की चमचमाती “विजेता ट्रॉफी” पर कब्जा किया ।
आयोजन समिति के अध्यक्ष लक्की कच्छावा ने बताया कि बीकानेर ब्लास्टर के कप्तान केशव दैया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया। आस्ट्रेलिया क्लब ने पहले बालेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 148 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया क्लब की तरफ से रोहित परिहार ने सर्वाधिक 40 रन बनाए। बीकानेर ब्लास्टर्स की ओर से हर्षित दैया ने 3 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीकानेर ब्लास्टर्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 106 रन ही बना सकी। बीकानेर ब्लास्टर्स की तरफ से कप्तान केशव दैय्या ने सर्वाधिक 36 रन बनाए । राजाराम टाक ने 3 विकेट लिए।
आयोजन से जुड़े हेमंत सोलंकी ने बताया कि, मैच के बाद “पुरस्कार वितरण समारोह” आयोजित किया गया। जिसमे समारोह के मुख्य अतिथि बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास ने विजेता टीम के कप्तान मुरली दैया और उपविजेता टीम के कप्तान केशव दैया तथा दोनों टीमों के खिलाड़ियों को तथा उप-विजेता ट्राफियां प्रदान की ।
“मैन ऑफ़ द सीरीज” ऑस्ट्रेलिया क्लब के रोहित परिहार घोषित किए गए, जिन्हें मुख्य अतिथि जेठानंद व्यास ने चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मुरली पंवार, भंवरलाल बडगूजर,मांगीलाल कच्छावा, सीताराम कच्छावा, किशोर कुमार सोलंकी,राजकुमार कच्छावा क्लासिक, राजेंद्र बडगूजर, राजेश दैया,पूनम चंद कच्छावा,राजकुमार कच्छावा, नेमीचंद सोलंकी,अनिल आचार्य,योगेंद्र शर्मा, ने मैन ऑफ दी मैच, खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरुस्कार,तथा ऑफिसियल तथा कार्यकर्ताओं को पुरुस्कार प्रदान किये। कार्यक्रम का संचालन मूलचंद कच्छावा तथा सुनील सोलंकी ने किया।