बीकानेर: कार तोड़ते युवकों का वीडियो सामने आया, सदर थाने में रिपोर्ट
RNE, Bikaner.
बीकानेर में घर के आगे खड़ी कार को देर रात आये युवकों ने तहस-नहस कर दिया। घटना का वीडियो सामने आया है वहीं इस संबंध में युवकों की पहचान के साथ ही पुलिस में रिपोर्ट दी गई है।
मामला पुरानी गिन्नाणी के धावड़िया मोहल्ला का है। यहां रहने वाले अमित चौहान ने पुलिस को वीडियो फुटेज के साथ ही रिपोर्ट दी है। चौहान ने बताया कि 24 अगस्त की रात लगभग 2:40 बजे, मोनू भाटी और अन्य ने उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज अमित के मोबाइल में सुरक्षित है, और उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को भी दी थी।
उन्होंने कहा, “इन लोगों द्वारा बार-बार इस तरह की घटनाएं करने से हमारा परिवार बहुत डरा हुआ है और हम मानसिक रूप से परेशान हैं।” अमित ने पुलिस से आग्रह किया है कि आरोपी प्रमोद गहलोत, लक्की गहलोत, तन्नु गहलोत, विकास खड़गावत और अन्य के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि उनके परिवार को सुरक्षा मिल सके और उन्हें न्याय मिल सके।
पहले भी हो चुकी वारदात :
अमित कुमार चौहान ने बताया कि पहले भी 17 फरवरी 2024 को एफआईआर नं. 78/2024 दर्ज कराई थी। इस एफआईआर में प्रमोद गहलोत, लक्की गहलोत, तन्नु गहलोत, विकास खड़गावत और अन्य के खिलाफ उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया था। यह मामला अभी न्यायालय में विचाराधीन है, लेकिन इसके बावजूद आरोपियों की ओर से उत्पीड़न की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।
घटना से क्रोश, धरने की चेतावनी :
घटना से स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है। माली समाज और चौहान परिवार के सदस्यों ने चेतावनी दी है कि अगर पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती है, तो वे एसपी कार्यालय के आगे धरना देंगे। समाज के लोगों का कहना है कि लगातार हो रही इन घटनाओं ने पूरे मोहल्ले में डर का माहौल बना दिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के बिना स्थिति में सुधार नहीं होगा।