Jaipur : नेशनल हाईवे पर भीषण हादसे में दो लोगों की जिंदा जलने से मौत
- ट्रक में आग लगने से चालक और खलासी की मौत
- दूध टैंकर पुलिया से लटका, चालक और खलासी घायल
- मृतक चालक और खलासी की पहचान नहीं हो सकी
RNE Network.
जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। यह हादसा जयपुर के पास बगरू कस्बे में हुआ। पुलिस और दमकल विभाग के अनुसार, हादसा तब हुआ जब ईंटों से भरा एक ट्रक, दूध टैंकर और एक अन्य ट्रोला बगरू कस्बे में स्थित पुलिया से नीचे उतरते समय आपस में भिड़ गए। भिड़ंत के बाद ट्रक में आग लग गई।
आग इतनी भयंकर थी कि ट्रक का चालक और खलासी केबिन में फंस गए और उनकी जिंदा जलकर मौत हो गई।
दूध का टैंकर दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पुलिया से लटक गया, जबकि ट्रोला भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दूध टैंकर का चालक और खलासी, साथ ही ट्रोले का चालक, इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे की सूचना मिलते ही बगरू पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। ट्रक में लगी आग को बुझाने में काफी समय लग गया क्योंकि आग पूरी तरह से फैल चुकी थी और ट्रक का केबिन अत्यंत गर्म हो गया था। आग बुझाने के बाद शवों को ट्रक के केबिन से बाहर निकाले जाने में भी कठिनाई का सामना करना पड़ा।
ट्रक के चालक और खलासी की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। बगरू पुलिस ने ट्रक के नंबर को आरटीओ को भेज दिया है ताकि ट्रक मालिक की जानकारी प्राप्त की जा सके और चालक तथा खलासी की पहचान की जा सके।