Skip to main content

Sri Ganganagar : आरोपियों से तीन अवैध पिस्तौल किए बरामद

RNE, SRI GANGANAGAR.

सादुलशहर स्थित एक पिज़्ज़ा कॉर्नर में फायरिंग और मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

एसपी गौरव यादव ने बताया कि मामले में खेरूवाला निवासी फिरोज खान उर्फ फौजी पुत्र इकबाल खान बुद्ध सिंह वाला निवासी प्रभु राम पुत्र पलाराम और हाथियों वाला वार्ड नंबर तीन निवासी धर्मप्रीत पुत्र भूपेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियों से पूछताछ करते हुए पुलिस ने उनके कब्जे से तीन अवैध पिस्तौल भी बरामद किए हैं। साथ ही आरोपियों पर उक्त प्रकरण के अलावा आर्म्स एक्ट के अंतर्गत तीन और मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

एसपी यादव के मुताबिक खाट सजावर निवासी सुरेंद्र कुमार बिश्नोई ने मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें बताया था कि परिवादी सादुलशहर बस अड्डे पर लजीज पिज़्ज़ा के नाम से पिज़्ज़ा कॉर्नर करता है। जहां 23 अगस्त को परिवादी व साथी पवन काम कर रहे थे। इस दौरान चमार खेड़ा निवासी नारायण भादू व रोहित बिश्नोई भी आए। तभी दो बाइक पर सवार चार लोग पिज़्ज़ा कॉर्नर के आगे आकर रुके, जिसमें शामिल प्रभु और फिरोज खान दुकान के अंदर घुस आए और परिवादी को जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने लगे।

इस दौरान शोर शराबा हुआ तो आरोपित वहां से फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू कर दी। प्रकरण में अनुसंधान करते हुए सोमवार को पुलिस ने उक्त कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके कब्जे से हथियार बरामद किए गए हैं।

एसपी यादव की माने तो आरोपित युवकों से पूछताछ के दौरान अन्य वारदातों में शामिल होने के संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपितों को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।